पति के प्रेम में आठ लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया सरेंडर, इधर एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार
बुज्जी के ऊपर 8 लाख रुपये का इनाम था। सरेंडर करने पर छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से बुज्जी को 10 हजार रुपये का नकद इनाम भी दिया गया है।
rewarded woman Naxalite of eight lakhs surrendered
rewarded woman Naxalite of eight lakhs surrendered: भानुप्रतापपुर। नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत नक्सली बुज्जी उर्फ जननी ने बुधवार को कांकेर जिले के अंतागढ़ पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। बुज्जी के ऊपर 8 लाख रुपये का इनाम था। सरेंडर करने पर छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से बुज्जी को 10 हजार रुपये का नकद इनाम भी दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि बुज्जी के पति भी नक्सली थे और उन्होने 27 सितंबर को आत्मसमर्पण कर दिया था। नक्सली लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर लगातार पुलिस के सामने सरेंडर कर रहे हैं। नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत नक्सली बुज्जी उर्फ जननी ने बुधवार को कांकेर जिले के अंतागढ़ पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया
वहीं एक अन्य खबर के अनुसार नारायणपुर में एक लाख के इनामी नक्सली गिरफ्तार किया गया है, नक्सली रेंगाबेड़ा मिलिशिया का कमाण्डर है, साप्ताहिक बाजार ओरछा से घेराबन्दी कर DRG के जवानों ने गिरफ्तारी की। यह मामला ओरछा थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है।
read more: कर्नाटक: एसडीपीआई एवं प्रतिबंधित पीएफआई के कार्यकर्ताओं के आवास पर छापेमारी

Facebook



