CG News: बाबा गुरु घासीदास के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, शराब के नशे में युवक ने दी गालियां, फूटा सतनामी समाज का गुस्सा

बाबा गुरु घासीदास के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, शराब के नशे में युवक न दी गालियां, CG News: Indecent remarks against Baba Guru Ghasidas in Raigarh

CG News: बाबा गुरु घासीदास के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, शराब के नशे में युवक ने दी गालियां, फूटा सतनामी समाज का गुस्सा

Reported By: Avinash Pathak,
Modified Date: October 31, 2025 / 12:36 am IST
Published Date: October 30, 2025 8:06 pm IST

रायपुरः CG News: छत्तीसगढ़ में संत और महापुरुषों को लेकर अभद्र टिप्पणी किए जाने को लेकर एक बार फिर बवाल शुरू हो गया है। अब रायगढ़ में संत गुरु घासीदास बाबा के खिलाफ शराब के नशे में एक युवक ने अभद्र टिप्पणी कर दी। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सतनामी समाज के लोगों में जमकर आक्रोश है। समाज के लोगों ने युवक पर कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा है। हालांकि घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है। मामले में पुलिस आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है।

CG News: मिली जानकारी के अनुसार मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। विजय खत्री नाम का युवक शराब के नशे में बुधवार की देर रात उसने गाली गलौज की। इस दौरान इसका वीडियो उसके एक साथी ने बना लिया। वीडियो किसी तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद समाज के लोगों में बेहद आक्रोश है। सतनामी समाज का कहना है कि आरोपी पेशेवर बदमाश है और उसके खिलाफ पहले भी 10 से 12 मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में आरोपी की गिरफ्तारी के साथ-साथ जिला बदर की कार्रवाई होनी चाहिए।

इधर मामले में सिंधी समाज ने भी आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सिंधी समाज का कहना है कि युवक का समाज से कोई वास्ता नहीं है। समाज युवक के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस के साथ है। मामले में पुलिस जांच की बात कह रही है। एसपी का कहना है कि समाज के लोगों ने लिखित में शिकायत की है। युवक की पहचान कर ली गई है, आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।

 ⁠

रायपुर में भी सतनामी समाज में आक्रोश

रायगढ़ में संत गुरु घासीदास बाबा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर पूरे प्रदेश में जबरदस्त आक्रोश दिखाई दे रहा है । रायपुर में सतनामी समाज के युवकों ने सिविल लाइन थाने का घेराव किया और FIR दर्ज करने की मांग की।

इन्हें भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।