जगदलपुर में होगी इन्दिरा गांधी महिला सहकारी बैंक की स्थापना, सीएम भूपेश ने भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में किया ऐलान
जगदलपुर में होगी इन्दिरा गांधी महिला सहकारी बैंक की स्थापना, Indira Gandhi Mahila Sahakari Bank will be established in Jagdalpur
जगदलपुर : Indira Gandhi Mahila Sahakari Bank जगदलपुर के लाल बाग मैदान में ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा देश में बस्तर की अलग पहचान बन रही है। पहले जहां नक्सलियों के गोलियों की गूंज सुनाई देती थी, आज वहां खुशी के गीत सुनाई देती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रियंका गांधी ने साथ मिलकर 128 करोड़ 99 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण किया है। कुल 49 विकास कार्यों जिसमें 62 करोड़ 29 लाख 47 हजार के 15 विकास कार्यों का लोकार्पण और 66 करोड़ 70 लाख से अधिक राशि के 34 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
Read More : धड़ल्ले से बिक रहा IPL 2023 का फर्जी टिकट, क्रिकेट के दीवानों से चार गुना रकम लेकर चूना लगा रहे ठग
Indira Gandhi Mahila Sahakari Bank इस दौरान सीएम भूपेश ने कई बड़े ऐलान भी किए। सीएम भूपेश ने कहा कि बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में “इन्दिरा गांधी महिला सहकारी बैंक की स्थापना की जाएगी। नारायणपुर में शासकीय आदर्श महिला महाविद्यालय नारायणपुर का नामकरण वीरांगना रमोतीन माड़िया शासकीय आदर्श महिला महाविद्यालय नारायणपुर के नाम से किया जाएगा।
इन महाविद्यालयों का भी हुआ नामकरण
नारायणपुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र केरलापाल का नामकरण घोटुल के संस्थापक देव “लिंगो मुदियाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र केरलापाल नारायणपुर” के नाम से किया जाएगा।
दंतेवाड़ा शासकीय नवीन महाविद्यालय कटेकल्याण का नामकरण “हिड़मा मॉझी शासकीय महाविद्यालय कटेकल्याण” के नाम से किया जाएगा। बीजापुर शासकीय नवीन महाविद्यालय भैरमगढ़ का नामकरण “धुर्वाराव माड़िया शासकीय महाविद्यालय भैरमगढ़” के नाम से किया जाएगा।

Facebook



