छत्तीसगढ़ में फिर IPS अधिकारियों का फेरबदल, पुलिस मुख्यालय में दी गई अलग अलग जिम्मेदारी
IPS officers transfer in Chhattisgarh: एक साथ चार आईपीएस अधिकारियों के विभागों का फेरबदल किय गया है। आईपीएस दीपांशु काबरा को अति. पुलिस महानिदेशक, अजाक व प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में पदस्थ किया गया है।
IPS Transfer News
रायपुर: IPS officers transfer in Chhattisgarh, छत्तीसगढ़ में फिर एक बार भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की गई है। इस बार एक साथ चार आईपीएस अधिकारियों के विभागों का फेरबदल किय गया है। आईपीएस दीपांशु काबरा को अति. पुलिस महानिदेशक, अजाक व प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में पदस्थ किया गया है।
इनके साथ ही डॉ आनंद छाबड़ा को पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में पदस्थ किया गया है। ध्रुव गुप्ता को पुलिस महानिरीक्षक CCTNS/SCRB की जिम्मेदारी दी गई है। और अरविंद कुजूर को उप पुलिस महानिरीक्षक CAF का जिम्मा सौंपा गया है। ये सभी अधिकारी पुलिस मुख्यालय रायपुर में पदस्थ किए गए हैं। जो कि पहले भी यहीं थे सिर्फ उनके कार्यों को विशेषीकृत किया गया है।


Facebook



