छत्तीसगढ़ में छिपा है गुड्डू मुस्लिम? STF के सर्चिंग पर सीएम भूपेश का बड़ा बयान, कह दी ये बात
छत्तीसगढ़ में छिपा है गुड्डू मुस्लिम? STF के सर्चिंग पर सीएम भूपेश का बड़ा बयान, कह दी ये बात! Is Guddu Muslim hiding in Chhattisgarh?
CM Bhupesh Baghel belongs to backward class
दुर्ग। Is Guddu Muslim hiding in Chhattisgarh? उत्तर प्रदेश की पुलिस गुड्डू मुस्लिम को छत्तीसगढ़ में आकर तलाश कर रही है। उसकी लोकेशन उड़ीसा के बाद छत्तीसगढ़ के बॉर्डर में लोकेट होने की जानकारी उत्तरप्रदेश पुलिस को लगी थी। जिसपर भाजपा ने आरोप लगाना शुरू कर दिया इन आरोपो पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने बयान देते हुए कहा कि अगर कोई भी अपराधी यहां छुपा है और छत्तीसगढ पुलिस से सहयोग मांगेंगे तो हम बिल्कुल सहयोग करेंगे।
Is Guddu Muslim hiding in Chhattisgarh? वहीं उन्होंने भाजपा के आरोप पर कहा है कि गुड्डू अपराधी पकड़ा गया है क्या छत्तसीगढ़ पुलिस से सहयोग मांगा गया है क्या, वही उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा अपराधी तो उत्तरप्रदेश में है। जहां पुलिस के संरक्षण में पत्रकारों के बीच गोली मार दी। इससे बड़ी बात और क्या होगी क़ानून व्यवस्था उत्तरप्रदेश में नही है।

Facebook



