जांजगीर: इशिका शर्मा हत्याकांड का खुलासा, दो आरोपियों ने मिलकर दिया था वारदात को अंजाम, जाने वजह
Disclosure of Ishika Sharma murder case
Disclosure of Ishika Sharma murder case: जांजगीर पुलिस ने यूट्यूब चैनल की एंकर इशिका शर्मा के हत्या के मामले का खुलासा कर दिया हैं। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले दो हत्यारो को हिरासत में लिया हैं। पुलिस ने जिला मुख्यालय में प्रेवश कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी मीडिया को दी हैं। पुलिस इसके साथ ही क़त्ल की वजह और पूरी साजिश का भी खुलासा कर रही है।
टीम इंडिया ने रचा इतिहास, क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कमाल किया पहली बार, फैंस के ख़ुशी का ठिकाना नहीं
देवर की प्यास बुझाने पति को देती थी नींद की गोलियां, कमरे में घुसते ही बंद कर देती थी CCTV कैमरा
Disclosure of Ishika Sharma murder case: आज सुबह दोनों आरोपित युवकों को लेकर पुलिस घटनास्थल पहुंची और मौके का मुआयना किया। पुलिस ने आरोपियों से घटना की पूरी जानकारी ली। घटनास्थल के बाद दोनों युवकों को लेकर पुलिस, रेलवे फाटक नैला भी पहुंची और वहां भी साक्ष्य जुटाए गए। दो युवक हिरासत में लिए गए है, जो घटना के वक्त घर में मौजूद था और वारदात के बाद तीन मोबाइल, स्कूटी, अंगूठी लेकर फरार हो गया था।

Facebook



