Janjgir Champa News: जिला अस्पताल में मरीज के परिजनों के साथ मारपीट, डॉक्टर और सिक्योरिटी गार्ड पर लगे गंभीर आरोप
जिला अस्पताल में मरीज के परिजनों के साथ मारपीट Doctor and security guards beat up patient's family in district hospital
Doctor and security guards beat up patient's family in district hospital
Doctor and security guards beat up patient’s family in district hospital
जांजगीर चांपा। जिला अस्पताल में इलाज कराने गए मरीज के परिजन से डॉक्टर और सिक्योरिटी गार्ड गार्डों के द्वारा मारपीट करने का आरोप लगा है। युवक गोपाला प्रसाद साहू और उसकी मां पूर्णिमा साहू ने मामले की शिकायत एसपी से की है और कार्रवाई की मांग की है। दूसरी ओर महिला डॉक्टर से युवक के द्वारा दुर्व्यवहार करने को लेकर सिविल सर्जन डॉ. एके जगत ने भी एसपी को शिकायत आवेदन दिया है और कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, जिला अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद घटना की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि आखिर मौके पर किस तरह से घटना हुई है और किनके आरोपों में सच्चाई है ?
Read More: मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर घर से दूर ले आया शख्स, फिर किया ऐसा काम
दरअसल, वर्तमान में कोरबा में रहने वाले युवक गोपाला प्रसाद साहू अपनी मां पूर्णिमा साहू और दादी के साथ बाइक में जा रहा था, तभी वे लोग राहौद में गिर गए। हादसे में उसकी मां और बुजुर्ग नानी को ज्यादा चोट आई, जिसके बाद उसकी नानी को सिटी स्कैन के लिए पामगढ़ अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया था। यहां जिला अस्पताल आने के बाद बहस और तनातनी के बाद मारपीट हो गई। युवक गोपाला प्रसाद और उसकी मां का आरोप है कि दोनों से जिला अस्पताल के डॉक्टर और सिक्योरिटी गार्ड ने लात-घुसे से मारपीट की है।
Read More: पर्यटकों के लिए खुशखबरी.. मैत्री बाग जू में जल्द आएंगे नए मेहमान
परिजनों का कहना है कि यह घटना सीसी टीवी में कैद हुई है। दूसरी ओर जिला अस्पताल की महिला डॉक्टर से युवक के द्वारा दुर्व्यवहार करने को लेकर सिविल सर्जन डॉ. एके जगत ने मामले की शिकायत एसपी से की है। फिलहाल, दोनों पक्षों ने एसपी से शिकायत की है। पुलिस की जांच में घटना की पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी, वहीं घटना भी सीसी टीवी में कैद होने की बात सामने आई है। इससे भी आरोपों की जांच करने पुलिस को मदद मिलेगी। IBC24 से राजकुमार साहू की रिपोर्ट

Facebook



