Janjgir-Champa Ashish Agrawal Fraud: सात गांवों के 22 किसानों से 70 लाख की ठगी.. आरोपी व्यापारी आशीष अग्रवाल गिरफ्तार, इस तरह से किया था फर्जीवाड़ा
Janjgir-Champa Ashish Agrawal Fraud किसान जब चेक लेकर बैंक पहुंचे तो पाया कि आशीष अग्रवाल ने सभी चेक में जानबूझकर गकत तरीके से से हस्ताक्षार किया है।
Janjgir-Champa Ashish Agrawal Fraud
Janjgir-Champa Ashish Agrawal Fraud : जांजगीर-चाम्पा: पिछले दिनों जांजगीर क्षेत्र के सात अलग-अलग गांवों के 22 किसानों से करीब 70 लाख रुपये की ठगी किये जाने का मामला सामने आया था। जिले के व्यापारी आशीष अग्रवाल पर किसानों ने आरोप लगाया है कि धान की खरीद किये जाने के बावजूद व्यापारी ने किसानों को राशि नहीं दी है। इस पूरे फर्जीवाए के बाद मामले बड़े पैमाने पर किसान सिटी कोतवाली थाना पहुंचे थे और इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने पीड़ितों का बयान दर्ज मामले की जाँच शुरू की थी।
जानकारी के मुताबिक किसानों के लगाए आरोपों की पुष्टि होते ही आरोपी व्यापारी आशीष अगरवाल को जांजगीर-चाम्पा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। जल्द ही उसे न्यायालय में पेश किया जायेगा।
Janjgir-Champa Ashish Agrawal Fraud : इस बारें में बताया गया कि, आरोपी ने किसानों से धान खरीदने के बाद उन्हें भुगतान के तौर पर चेक सौंपा था। किसान जब चेक लेकर बैंक पहुंचे तो पाया कि आशीष अग्रवाल ने सभी चेक में जानबूझकर गकत तरीके से से हस्ताक्षार किया है। सभी चेक करीब 70 लाख रुपये के थे जो 2 अलग-अलग किसानों को भुगतान के रूप में दिए गए थे। बहरहाल मामले की जांच की जा रही है।

Facebook



