Janjgir Champa News: होटल में चल रही मीटिंग के दौरान तोड़फोड़ और मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना, तीन आरोपियों पर FIR दर्ज
Janjgir Champa News: होटल में चल रही मीटिंग के दौरान तोड़फोड़ और मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना, तीन आरोपियों पर FIR दर्ज
Janjgir Champa News/Image Source: IBC24
- होटल में मीटिंग के दौरान तीन युवकों की मारपीट और तोड़फोड़,
- घटना CCTV में कैद,
- एक युवक ने खुद को बताया सेना का जवान,
जांजगीर-चांपा: Janjgir Champa News: जिले के चांपा स्थित एक होटल में चल रही कारोबारी मीटिंग के दौरान सोमवार को तीन युवकों ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि मीटिंग के दौरान युवकों ने होटल में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की। यह पूरी घटना होटल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Read More : कोरबा के गेवरा कोल माइंस में हादसा.. ड्रिल मशीन से कुचलकर हेल्पर की दर्दनाक मौत, जांच शुरू
Janjgir Champa News: जानकारी के अनुसार राजस्थान निवासी सुनील शर्मा, जो पहले हर्बल लाइफ कंपनी से जुड़े थे और वर्तमान में वेस्टीज कंपनी में कार्यरत हैं, चांपा के एक होटल में कारोबारी मीटिंग ले रहे थे। इसी दौरान तीन युवक दिलीप श्रीवास, लालकृष्ण श्रीवास और नीलेश राठौर वहां पहुंचे और बिना किसी स्पष्ट कारण के हंगामा शुरू कर दिया। आरोपियों ने मीटिंग में शामिल लोगों के साथ मारपीट की और होटल की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया।
Read More : 17 साल की जानवी जिंदल के नाम 5 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड.. बिना कोचिंग फ्रीस्टाइल स्केटिंग में किया कमाल
Janjgir Champa News: जानकारी के अनुसार मारपीट के दौरान एक युवक खुद को सेना का जवान बताता रहा। हालांकि पुलिस इस दावे की जांच कर रही है। घटना के बाद होटल प्रबंधन और मीटिंग में शामिल लोगों की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और घटना के पीछे की वजह जानने की कोशिश में जुटी हुई है। CCTV फुटेज को भी जांच का हिस्सा बनाया गया है।

Facebook



