Korba Gevra Accident News: कोरबा के गेवरा कोल माइंस में हादसा.. ड्रिल मशीन से कुचलकर हेल्पर की दर्दनाक मौत, जांच शुरू
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ड्रिल मशीन का चालक वाहन को रिवर्स कर रहा था, तभी उसने पीछे खड़े राजन को नहीं देखा और वह चपेट में आ गया। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
Korba Gevra Accident News || Image- IBC24 News File
- गेवरा खदान में ड्रिल मशीन की चपेट में मौत
- 25 वर्षीय नेपाली हेल्पर राजन राणा की दर्दनाक मौत
- हादसे से सहकर्मियों में आक्रोश, जांच जारी
Korba Gevra Accident News: कोरबा: जिले के कोयला खदानों में सुरक्षा की अनदेखी का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। ताजा मामला गेवरा खदान का है जहां एक हेल्पर की ड्रिल मशीन के चपेट में अकसर दर्दनाक मौत हो गई है। हेल्पर के मौत से उसके सहकर्मियों में आक्रोश है।
नेपाल का रहने वाला था मृतक
जानकारी के मुताबिक एसईसीएल गेवरा खदान में बुधवार सुबह करीब 3 बजे एक दर्दनाक हादसे में 25 वर्षीय हेल्पर राजन राणा की मौत हो गई। राजन नेपाल का रहने वाला था और काम के सिलसिले में यहां आया था।
पुलिस और SECL के अफसर मौके पर
Korba Gevra Accident News: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ मृतक एक ठेका कंपनी में कार्यरत था और खदान के मेस में रहता था। राजन नेपाल का रहने वाला था और काम के सिलसिले में यहां आया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ड्रिल मशीन का चालक वाहन को रिवर्स कर रहा था, तभी उसने पीछे खड़े राजन को नहीं देखा और वह चपेट में आ गया। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बहरहाल सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और एसईसीएल प्रबंधन के अफसर मौके पर पहुँच गए है। हादसे की वजह की जाँच की जा रही है।

Facebook



