Janjgir Fraud News: छत्तीसगढ़ में 27 लाख की साइबर ठगी, बैंक में खाता खुलवाकर म्युल अकाउंट चला रहे दो आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में 27 लाख की साइबर ठगी, बैंक में खाता खुलवाकर म्युल अकाउंट चला रहे...Janjgir Fraud News: Cyber fraud of Rs 27 lakh

Janjgir Fraud News | Image Source | IBC24
- जांजगीर में म्युल अकाउंट का खुलासा,
- म्युल अकाउंट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार,
- आरोपियों ने की 27.83 लाख की साइबर ठगी,
जांजगीर: Janjgir Fraud News: जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने फर्जी तरीके से म्यूल अकाउंट संचालित करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने यूको बैंक में खाता खुलवाकर 27 लाख 83 हजार रुपये की राशि प्राप्त की थी।
Read More : Jagannath Rath Yatra 2025 : 26 या 27 कब है जगन्नाथ रथ यात्रा? जानिए क्या है इसकी सही तिथि और इसका महत्व
Janjgir Fraud News: एक आरोपी का नाम रवि खूंटे है जो मेहंदी गांव का है जबकि दूसरा आरोपी धनेश्वर साहू है जो सरखों का रहने वाला है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 318 (4), 3 (5) के तहत जुर्म दर्ज किया है। दरअसल पुलिस के साइबर समन्वय केंद्र समन्वस पोर्टल में म्यूल अकाउंट की शिकायत मिली थी। इसके बाद पुलिस ने नैला स्थित यूको बैंक में संबंधित खाते की जांच की तो यह सामने आया कि खाते में 27 लाख 83 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए थे।
Janjgir Fraud News: यह रकम गलत तरीके से प्राप्त की गई थी। इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। म्यूल अकाउंट मामले में जिले की यह पहली कार्रवाई है। एसपी विजय पांडेय का कहना है कि आगे भी यदि शिकायतें मिलेंगी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।