Janjgir-Champa News: चाकूबाज़ों से दहशत में कोटगढ़! दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक पर किया जानलेवा हमला… हमलावर फरार
जांजगीर-चाम्पा के कोटगढ़ गांव अकलतरा थाना क्षेत्र से एक बार फिर चाकूबाजी का बड़ा मामला सामने आया है। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
Janjgir-Champa Chakubaji News | Image Source | Symbolic
- कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी की घटना।
- युवक पर 3-4 अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला किया।
- गंभीर रूप से घायल मुकेश को अकलतरा CHC में भर्ती किया गया।
Janjgir-Champa News: जांजगीर-चाम्पा के कोटगढ़ गांव अकलतरा थाना क्षेत्र से एक बार फिर चाकूबाजी का बड़ा मामला सामने आया है। इस घटना ने गांव में एक बार फिर लोगों में दहशत फैला दी है। गांव में एक युवक पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। घटना अचानक हुई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कोटगढ़ गांव में एक युवक पर कुछ बदमाशों ने अचानक चाकू से हमला कर दिया। युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया, वारदात की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से बात की और बदमाशों के बारे में पूछताछ की। हमले में घायल युवक की पहचान मुकेश चौहान के रूप में हुई है। मुकेश को गंभीर चोटें आई हैं खासकर हाथ और पैर में। घायल अवस्था में उसे तुरंत अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया जहां अभी उसका इलाज जारी है। डॉक्टर्स की मुताबिक अब युवक खतरे से बाहर है।
हमले में 3 से 4 बदमाश शामिल
पास के ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, हमले में 3 से 4 युवकों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।
पहले भी हुई हैं ऐसी घटना
सबसे बड़ी बात ये है कि अकलतरा क्षेत्र में पहले भी चाकूबाजी की घटना हो चुकी है और अभी भी चाकूबाजी का सिलसिला नहीं थम रहा है। जिससे स्थानीय लोगों में डर बढ़ता जा रहा है।
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा।
इन्हें भी पढ़ें:
- Muhurat Trading 2025: दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग पर कौन से शेयर करेंगे धन-वर्षा? एक्सपर्ट्स ने बताए ये दमदार स्टॉक्स
- Ambikapur News: सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर दो कैदी फरार, जेल प्रबंधन पर लगाए थे प्रताड़ना के आरोप
- Diwali 2025: धन-समृद्धि का रहस्य छिपा है इन 5 दीपों में, दिवाली पर इन जगहों पर जलाएं दीप और देखिए चमत्कार

Facebook



