Janjgir Champa News: SDM साहिबा के खिलाफ वकीलों ने खोला मोर्चा, लगाए ऐसे गंभीर आरोप
Lawyers open front against SDM Aaradhya Rahul Kumar SDM साहिबा के खिलाफ वकीलों ने खोला मोर्चा, लगाए ऐसे गंभीर आरोप
Lawyers open front against SDM Aaradhya Rahul Kumar
Lawyers open front against SDM Aaradhya Rahul Kumar
जांजगीर चांपा। जिले के एसडीएम आराध्या राहुल कुमार (SDM Aaradhya Rahul Kumar) के खिलाफ वकीलों ने मोर्चा खोल दिया है। वकीलों ने एसडीएम पर दुर्व्यवहार करने और मनमानी करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही नियमों को दरकिनार कर कार्य करने का आरोप लगाया है। वकीलों ने एसडीएम को चांपा से हटाने की मांग कलेक्टर से की है।
Read More: बीजेपी नेता के इन हरकतों से परेशान थी नाबालिग, उठाया खौफनाक कदम, रूह कंपा देगी पीड़िता की आपबीती
सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन में वकीलों के द्वारा फिर से शिकायत की जाएगी और एसडीएम को हटाने की मांग की जाएगी। मामले में एसडीएम आराध्या राहुल कुमार ने वकीलों के आरोपों को बेबुनियाद बताया है और नियमों के तहत एसडीएम ऑफिस में कार्य होने की बात कही है।
Read More: फिल्मी अंदाज में युवक को चौराहे पर घेरा, फिर दागी दनादन गोलियां, हैरान कर देगी वजह
चाम्पा के वकीलों का कहना है कि एसडीएम के द्वारा काफी वक्त से मनमानी की जा रही है। वकीलों से एसडीएम के द्वारा अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है, वहीं दफ्तर में बाहरी लोग सक्रिय रहते हैं। मामले के आदेश की जानकारी नहीं दी जाती और प्रकरणों के निपटारे में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है। IBC24 से राजकुमार साहू की रिपोर्ट

Facebook



