Janjgir-Champa Crime News: SDM दफ्तर का अमीन पटवारी और ऑपरेटर हिरासत में.. किसान से वसूल रहे थे 1 लाख 80 हजार की रिश्वत, मचा हड़कंप

एसीबी सूत्रों ने स्पष्ट संकेत दिया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कार्रवाई अनवरत जारी रहेगी। एसीबी इकाई बिलासपुर की पिछले 1.5 साल में यह लगातार 36 वीं ट्रैप की कार्रवाई है।

Janjgir-Champa Crime News: SDM दफ्तर का अमीन पटवारी और ऑपरेटर हिरासत में.. किसान से वसूल रहे थे 1 लाख 80 हजार की रिश्वत, मचा हड़कंप

Janjgir-Champa Crime News || Image- AI Generated

Modified Date: October 30, 2025 / 05:42 pm IST
Published Date: October 30, 2025 3:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एसीबी की बड़ी कार्रवाई
  • अमीन-ऑपरेटर रंगे हाथ पकड़े गए
  • 1.80 लाख रिश्वत बरामद

Janjgir-Champa Crime News: जांजगीर चांपा: जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की जबरदस्त बड़ी कार्रवाई सामने आई है। यहाँ एसडीएम कार्यालय चांपा के भू अर्जन शाखा के अमीन पटवारी और ऑपरेटर को हिरासत में लिया गया है। दोनों को एक किसान से 1 लाख 80000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा गया है। इस कार्रवाई से पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। फिलहाल दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए टीम अपने साथ ले गई है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल 16 अक्टूबर को ग्राम रायपुरा जिला सक्ती के रहने वाले बुधराम धीवर ने एसीबी इकाई बिलासपुर में शिकायत की गई थी कि उसकी तथा उसके बहन के नाम की ग्राम कोसमंदा जिला जांजगीर में स्थित जमीन नेशनल हाइवे निर्माण के लिए अधिगृहित हुआ था जिसमें उन्हें कुल राशि 35,64,099/ रुपए मुआवजा के रूप में एसडीएम कार्यालय चांपा से भू अर्जन अधिकारी द्वारा उसके तथा उसके बहन के संयुक्त बैंक खाते में अगस्त 2025 में भुगतान किया गया था। राशि भुगतान के बाद एसडीएम कार्यालय चांपा के भू अर्जन शाखा के अमीन पटवारी / बाबू बिहारी सिंह द्वारा और ऑपरेटर राजकुमार द्वारा उससे मुआवजा राशि निकलवाने में मदद किए हैं बोलकर 180000 रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है। पीड़ित किसान रिश्वत मांगने वाले कर्मचारियों को रिश्वत नहीं देना चाहता बल्कि उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़वाना चाहता है।

एसीबी ने तैयार की योजना

Janjgir-Champa Crime News: किसान की शिकायत सही पाए जाने पर रिश्वत मांगने वाले कर्मचारियों को ट्रैप करने की योजना तैयार की गई। योजना के मुताबिक़ आज किसान को रिश्वती रकम 1 लाख 80000 रुपए आरोपियों को देने के लिए भेजा गया। रिश्वत की रकम 1 लाख 80000 रुपए को अमीन पटवारी बिहारी सिंह द्वारा हाथ में लेते ही डीएसपी एसीबी बिलासपुर के नेतृत्व में आसपास तैनात एसीबी बिलासपुर की टीम द्वारा अमीन पटवारी बिहारी सिंह और ऑपरेटर राजकुमार देवांगन को पकड़ लिया गया और रिश्वत रकम को आरोपी बिहारी सिंह से बरामद कर लिया गया है।

 ⁠

अचानक हुई कार्रवाई से आसपास हड़कंप सा मच गया। पकड़े गए आरोपी से रिश्वत की रकम 1 लाख 80000 रुपए जप्त कर एसीबी के द्वारा दोनों आरोपी के विरुद्ध विरुद्ध धारा 7 ,12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब है कि एसीबी के द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों /कर्मचारियों की लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी अनुक्रम में आज भी यह बड़ी कार्यवाही की गई। एसीबी सूत्रों ने स्पष्ट संकेत दिया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कार्रवाई अनवरत जारी रहेगी। एसीबी इकाई बिलासपुर की पिछले 1.5 साल में यह लगातार 36 वीं ट्रैप की कार्रवाई है।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown