Janjgir Champa News: पत्नी और दामाद की काली करतूत.. पति की हरकत से परेशान होकर दी खौफनाक सजा
पत्नी और दामाद की काली करतूत.. पति की हरकत से परेशान होकर दी खौफनाक सजा Wife and son-in-law gave a terrible punishment
Wife murdered husband along with son-in-law
Wife murdered husband along with son-in-law: जांजगीर चांपा। जिले के नैला उपथाना की पुलिस ने शख्स की हत्या के मामले में आरोपी पत्नी रतन बाई कश्यप और दामाद रामेश्वर कश्यप को गिरफ्तार किया है। गला दबाकर हत्या करने के बाद आरोपियों ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए बहती नहर में फेंक दी थी।
READ MORE: पहली बार जीरो वेस्ट थीम पर हो रहा धार्मिक आयोजन, दिया जा रहा ये संदेश
बताया जा रहा है कि अवैध संबंध के शक में पति विवाद करता था और इससे त्रस्त होकर आरोपियों ने उसका गला को घोंटकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। मामले में दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। दरअसल, संतोष कश्यप का बेटा जितेंद्र कश्यप ने नैला उपथाना में रिपोर्ट लिखाई थी कि 13 अप्रैल 2023 को संतोष कश्यप, बिना बताए कहीं चला गया है। इसके बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी।
READ MORE: भोरमदेव अभ्यारण्य के कोर जोन में लगी भीषण आग, खतरे में आई वन्य प्राणियों की जान
इस दौरान नवागढ़ की बड़ी नहर में शव मिला, जिसकी पहचान सन्तोष कश्यप में हुई थी। जांच में पत्नी से झगड़ा होने की बात सामने आई, जिसके बाद जांच आगे बढ़ी तो गला घोंटकर हत्या करने की बात सामने आई। प्रकरण में पुलिस ने आरोपी पति और उसके दामाद को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। IBC24 से राजकुमार साहू की रिपोर्ट

Facebook



