Jashpur News: सामने आया डेम से बरामद हुई दो लाशों का सच, इस तरह से हुई मौत के बाद फेंके गए शव, एक आरोपी गिरफ्तार

Jashpur News: आरोपियों ने जंगली सूअर का शिकार करने के लिए जंगल के पास अरहर के खेत में अवैध रूप से बिजली का करंट तार बिछाया था। उसी दौरान जंगल की ओर गए विलियम कुजूर और दिलीप खड़िया करंट की चपेट में आ गए

Jashpur News: सामने आया डेम से बरामद हुई दो लाशों का सच, इस तरह से हुई मौत के बाद फेंके गए शव, एक आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: December 19, 2025 / 06:50 pm IST
Published Date: December 19, 2025 6:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दोनों युवक 12 दिसंबर 2025 से लापता थे
  • सूअर का शिकार करने बिछाया था करंट तार
  • पुलिस ने डेम से दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया
  • साक्ष्य छिपाने दोनों शवों को कागजपुड़ा डेम में फेंका

जशपुर: Jashpur News, जशपुर जिले में दो गुमशुदा युवकों की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। थाना तुमला अंतर्गत चौकी कोल्हेनझरिया क्षेत्र के ग्राम सेरमाटोली निवासी विलियम कुजूर (31) और दिलीप राम खड़िया (23) की लाशें पुलिस ने कागजपुड़ा डेम से बरामद की हैं। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि चार अन्य आरोपी फरार हैं।

पुलिस के अनुसार दोनों युवक 12 दिसंबर 2025 से लापता थे। परिजनों की सूचना पर थाना तुमला में गुम इंसान दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। पतासाजी के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर ग्राम डांगबंधी निवासी आयटू लोहार (30) को हिरासत में लिया गया। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।

खेत में अवैध रूप से बिजली का करंट तार बिछाया

Jashpur News, आरोपियों ने जंगली सूअर का शिकार करने के लिए जंगल के पास अरहर के खेत में अवैध रूप से बिजली का करंट तार बिछाया था। उसी दौरान जंगल की ओर गए विलियम कुजूर और दिलीप खड़िया करंट की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपियों ने साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से दोनों शवों को बोरे में भरकर कागजपुड़ा डेम में फेंक दिया।

 ⁠

आरोपी आयटू लोहार की निशानदेही पर पुलिस ने डेम से दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया। प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण करंट से झुलसना बताया गया है। पुलिस ने थाना तुमला में आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। फरार चार आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिनकी तलाश जारी है।

Jashpur News, इस संबंध में ASP अनिल कुमार सोनी ने बताया कि जंगली सूअर के शिकार के लिए बिछाए गए करंट तार से दोनों युवकों की मौत हुई थी और आरोपियों ने शव छिपाने की कोशिश की। शेष फरार आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com