J P Nadda in Jashpur CG: राहुल और सोनिया गांधी पर जेपी नड्डा का आरोप, दोनों मां-बेटे ने मुंबई बैठक में सनातन धर्म का अनादर करने वाला एजेंडा सौंपा

नड्डा ने कहा, ''मेरा आरोप है कि दोनों मां-बेटे (सोनिया .राहुल) ने मुंबई की बैठक में सनातन धर्म का अनादर करने वाला एजेंडा डीएमके(द्रमुक) और अन्य पार्टियों को सौंपा।''

J P Nadda in Jashpur CG: राहुल और सोनिया गांधी पर जेपी नड्डा का आरोप, दोनों मां-बेटे ने मुंबई बैठक में सनातन धर्म का अनादर करने वाला एजेंडा सौंपा

J P Nadda in Jashpur CG

Modified Date: September 15, 2023 / 06:01 pm IST
Published Date: September 15, 2023 4:57 pm IST

J P Nadda in Jashpur CG: जशपुर, 15 सितंबर । सनातन धर्म को लेकर कुछ नेताओं द्वारा की गई टिप्पणियों की पृष्ठभूमि में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को विपक्षी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (इंडिया) पर निशाना साधा और कहा कि ‘सनातन धर्म’ का अनादर करना कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी का एजेंडा है।

नड्डा ने कहा, ”मेरा आरोप है कि दोनों मां-बेटे (सोनिया .राहुल) ने मुंबई की बैठक में सनातन धर्म का अनादर करने वाला एजेंडा डीएमके(द्रमुक) और अन्य पार्टियों को सौंपा।”

छत्तीसगढ़ में भाजपा की दूसरे चरण की ‘परिवर्तन यात्रा’ को हरी झंडी दिखाने के लिए जशपुर में आयोजित एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा की गई सनातन धर्म संबंधी टिप्पणियों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनका रुख पूछते हुए उन पर भी निशाना साधा।

 ⁠

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ”इंडी अलायंस, घमंडिया गठबंधन ने एक सितंबर को मुंबई में एक बैठक की और तीन सितंबर को गठबंधन के मजबूत साथी द्रमुक नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को गंभीर बीमारियों से जोड़कर इसका अपमान किया। उन्होंने हर तरह से सनातन धर्म का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।”

J P Nadda in Jashpur CG: उन्होंने कहा, ”अगले दिन खरगे (कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे) का बेटा जो कर्नाटक सरकार में मंत्री हैं, उन्होंने फिर से सनातन धर्म पर हमला किया और उसके बाद तमिलनाडु के एक और मंत्री ने सनातन धर्म पर निशाना साधा। इससे हमें क्या समझना चाहिए? इस मुद्दे पर सोनिया गांधी आज तक चुप हैं। राहुल पूरी दुनिया में जाते हैं और संविधान के बारे में बात करते हैं लेकिन इस पर एक शब्द भी कहने से बचते हैं।”

नड्डा ने कहा, ”मेरा आरोप है कि दोनों मां-बेटे ने मुंबई की बैठक में सनातन धर्म का अनादर करने वाला एजेंडा डीएमके(द्रमुक) और अन्य पार्टियों को सौंपा।”

उन्होंने आरोप लगाया, ”दरअसल यह सोनिया गांधी और राहुल गांधी का एजेंडा है।”

नड्डा ने राहुल गांधी को लेकर कहा, ”आप दुनिया जहान में संविधान की चर्चा करते हैं। क्या संविधान में लिखा है कि किसी धर्म को, किसी विचार को, किसी आस्था को गाली दी जाए या संविधान ने अधिकार दिया है कि किसी किसी धर्म का निरादर करें? कौन से संविधान के किस प्रावधान में लिखा है? तुम कहते हो मैं मोहब्बत की दुकान चलाता हूं, तुम्हारी मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान बिकता है।”

J P Nadda in Jashpur CG: उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा।

उन्होंने नौ सितंबर को दिल्ली में राष्ट्रपति द्वारा आयोजित जी-20 के रात्रिभोज में शामिल नहीं होने के लिए भी बघेल की आलोचना की।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ”भाजपा की परिवर्तन यात्रा का उद्देश्य भूपेश बघेल सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करना और कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकना है।”

भाजपा नेता ने कहा, ”2014 में, 92 प्रतिशत मोबाइल फोन (भारत में उपयोग किए जाने वाले) चीन में निर्मित होते थे, लेकिन अब एप्पल सहित 97 प्रतिशत मोबाइल फोन भारत में निर्मित किए जा रहे हैं।”

दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि भारत अब ‘पिछलग्गू’ देश नहीं है, बल्कि यह दुनिया को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ने का संदेश दे रहा है।

read more: Political News : इस प्रदेश के CM की पत्नी की वजह से गरमाई सियासत…! विधानसभा में हुआ जोरदार हंगामा, विपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला 

read more:  #NindakNiyre: खरगे जो कर रहे हैं वह किसी समय नरसिम्हा राव कर रहे थे!

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com