Jashpur News: एक ही झटके में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों के सर से छिन गया घर का साया..! हुआ कुछ ऐसा कि..
Raashtrapati ke dattak putron ke sar se chhin gaya ghar ka saya एक ही झटके में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों के सर से छिन गया घर का साया..!
Elephants broke the houses of the hill Korwa tribe called the adopted sons of the President
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक बार फिर हाथियों ने जमकर अत्पाद मचाया है। इन हाथियों ने पहाड़ी कोरवा के घर को तोड़ाकर तहस-नहस कर अनाज को भी चट कर गए। जानकारी के अनुसार फरसाबहार विकासखंड के ग्राम पंचायत सहसपुर में बीती रात पहाड़ी कोरवा के बस्ती में 3 से 4 हाथियों का दल घुस गया था, जो रात भर आतंक मचाते हुए दर्जनभर घरों को उजाड़ दिया और घर में रखे सभी अनाजों को भी खा कर खत्म कर दिया।
शिकायत के बावजूद नहीं पहुंचा प्रशासनिक अमला
ग्रामीणों ने बताया कि इन हाथियों के दल में एक हाथी घायल अवस्था में भी था जिसे इलाज की जरूरत थी और हथिया द्वारा गांव में किए आतंक के बाद भी हाथी के इलाज के लिए वन विभाग को फोन किया गया लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने फोन रिसीव नहीं किया। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा जनजाति के इस नुकसान को देखते हुए अभी तक यहां कोई प्रशासनिक अमला नहीं पहुंचा।

Facebook



