Jashpur News: ऑपरेशन के बाद मरीज को अस्पताल में ही बंद कर चले गए कर्मचारी, 24 घंटे तक भूख-प्यास से तड़पता रहा बुजुर्ग
Employees locked the patient who came for eye treatment in the hospital ऑपरेशन के बाद मरीज को अस्पताल में ही बंद कर चले गए कर्मचारी
Employees locked the patient who came for eye treatment in the hospital
Employees locked the patient who came for eye treatment in the hospital
जशपुर। जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने के बाद मरीज को नेत्र विभाग के बिस्तर में ही छोड़कर बाहर से ताला जड़ दिया। बताया जा रहा है कि मरीज अपने आंख का इलाज कराने जिला चिकित्सालय पहुंचा था तो उसे वहां के अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से वहां के कर्मचारियों ने उसे 24 घंटे से अस्पताल के कमरे में ही बंद कर दिया। मरीज भूख प्यास से तड़पता रहा, लेकिन उसे देखने वाला कोई नहीं था।
Read More: ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी ! प्रपोजल ठुकराने पर बदमाश ने छात्रा को दी दर्दनाक सजा, फिर जो हुआ..
जब मरीज की नींद खुली तो उसने देखाकीतो अस्पताल में वह अकेला ही था जिसके बाद मरीज ने आवाज देते हुए शोर मचाया, जिसे राहगीरों ने एवं कैंपस में बैठे कुछ ग्रामीणों ने देखा जिसके बाद आनन-फानन में अस्पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी। मौके पर सूचना पाकर जशपुर सीएमएचओ डॉ रंजीत टोप्पो मौके पर पहुंचे, लेकिन फिर भी ताला जल्द नहीं खुल सका। मरीज द्वारा बताया गया कि बीते 24 घंटे से वह भूखे प्यासे अंदर बंद था। फिलहाल इस मामले में सीएमएचओ डॉ रंजीत टोप्पो कुछ भी कहने से सामने नहीं आ रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। IBC24 से प्रियल जिंदल की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



