Patthalgaone News: अवैध रूप से हो रही पेड़ों की अंधाधुंध कटाई, विभाग की उदासीनता से लकड़ी तस्कर के हौसले हुए बुलंद
Patthalgaone News: Patthalgaone News: अवैध रूप से हो रही हरे-भरे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई, विभाग की उदासीनता से लकड़ी तस्कर के हौंसले हुए बुलंद
Illegal Logging
रमेश शर्मा, पत्थलगांव:
Illegal Logging: बादलखोल अभ्यारण्य के जंगल में दिनदहाड़े सैकड़ों साल के हरेभरे पेड़ों की अवैध कटाई का बड़ा मामला सामने आया है। इस मामले में वन कर्मचारियों की भी संलिप्तता की बात सामने आ रही है। वन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने बगीचा वन परिक्षेत्र में छ:घरों से सैकड़ों अवैध इमारती लकड़ियों का जखीरा जब्त किया है। वन विभाग की इस कार्रवाई ने बादलखोल अभ्यारण्य की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगा दिया है।
Illegal Logging: बादलखोल अभ्यारण्य में मुख्य सड़क के किनारे से काफी बड़े भू-भाग पर भारी मात्रा में साल के हरेभरे पेड़ों की दिनदहाड़े अवैध कटाई हो जाने के सवालों पर वन अधिकारी आज कोई जवाब नहीं दे पा रहे थे। बगीचा के बुटूंगा गांव में जशपुर वन मंडल के अमला ने एक महिला इन्द्रावती के घर से लाखों रुपये मूल्य की इमारती लकड़ी और अवैध कटाई करने वाले यंत्र भी जब्त किए हैं। वन विभाग की छापामार कार्रवाई के दौरान 3 घरों से लकड़ी तस्कर भाग जाने से इन घरों को सील कर दिया गया है।

Facebook



