Jashpur news: जेल के अंदर प्रहरियों ने 3 कैदियों के साथ की ऐसी हरकत, खुलासा होने पर पल्ला झाड़ रहे उच्च अधिकारी
जेल के अंदर प्रहरियों ने 3 कैदियों के साथ की ऐसी हरकत, खुलासा होने पर पल्ला झाड़ रहे उच्च अधिकारी The guards inside the jail did such an act with the 3 prisoners
Jail guards beat up 3 prisoners
The guards inside the jail did such an act with the 3 prisoners: जशपुर। जिला जेल जशपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जेल प्रहरी ने 3 कैदियों के साथ मारपीट की है। मिली जानकारी के अनुसार महबूब आलम जो जिला जेल में बंद है उनके पिता को अज्ञात व्यक्तियों से सूचना मिली की उनके बेटे एवं अन्य दो कैदियों के साथ प्रहरियों ने मारपीट की है।
अज्ञात व्यक्तियों से मिली परिजनों को मिली सूचना
मारपीट की जानकारी के बाद महबूब के पिता मोहम्मद हसमुद्दीन ने बाकी 2 कैदी जिनके साथ मारपीट हुई थी उनके परिजनों को संपर्क साधा एवं घटनाक्रम की जानकारी दी। घटना को देखते हुए तीनों कैदियों के परिजन मुलाकात के लिए जशपुर जेल पहुंचे जहां काफी समय बाद उनको मिलने की इजाजत दी गई । वह परिजन अपने बंद कैदी बेटे व भाइयों से मिलने के बाद उनके हालत को देखते हुए ज्ञात हुआ कि उनके साथ बेरहमी से पिटाई की वारदात को सिपाहियों ने अंजाम दिया।
Read more: गांव में बढ़ता ही जा रहा दहशत का माहौल, डर के मारे घर से बाहर नहीं निकल रहे लोग..! जानें क्या है माजरा
कैदियों की बुरी तरह की पिटाई
एक कैदी को इतना मारा गया कि उसकी छोटी बहन द्वारा बताया गया कि उसे जब मिलवाने के लिए बाहर लेकर आए तो दो व्यक्तियों द्वारा उसे कांधे में सहारा देकर बाहर निकाला गया और वह चलने भी नहीं सक रहा था । जेल अधीक्षक द्वारा परिजनों को समझाइश दी गई की उचित इलाज इन कैदियों का कराया जाएगा, लेकिन घटना 2 दिन पूर्व की थी । इसलिए परिजन अपने बेटों का हाल देख उन्होंने जशपुर एसपी से गुहार लगाई एवं IBC 24 न्यूज़ चैनल को प्रमुखता से घटनाक्रम की जानकारी दी।
Read more: 3 महिला समेत सात नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, पूछताछ में बताई नक्सली बनने की कहानी, सुनकर दंग रह जाएंगे आप
पल्ला झाड़ रहे अधिकारी
जेल के अंदर हुए मारपीट की घटना को देखते हुए बेटों से मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था, वही जब हमारे द्वारा जेल अधीक्षक मनीष संभाकर से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने फोन लाइन पर आ कर सभी चीजों को बेबुनियाद बताया और बाइट देने से भी मना किया गया। इतना ही नहीं जब हमारे द्वारा जेल मैं जेल अधीक्षक से मिलने गए तो उन्होंने घटना से दूर भागते मिलना उचित नहीं समझा ।
इस संबंध में हमने पुलिस विभाग से भी बाइट लेनी चाहिए, लेकिन उच्चाधिकारियों ने इस घटना के संबंध में वाइट नहीं देते हुए पल्ला झाड़ लिया। परिजनों की आवेदन के माध्यम से मांग है, की उनके बेटों के साथ हुए अन्याय को लेकर घटनाक्रम की जांच की जाए एवं जिन्होंने उनके साथ मारपीट की है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए , जेल में बंद तीनों कैदियों को उपचार की जरूरत है एवं उनका उपचार करवाया जाए।

Facebook



