Pathalgaon Accident News: यात्रियों से भरी राजधानी बस पलटी, मची चीख पुकार, एक की मौत, चालक मौके से फरार
Pathalgaon Accident News: यात्रियों से भरी राजधानी बस पलटी, मची चीख पुकार, एक की मौत, चालक मौके से फरार Pathalgaon bus crash
Pathalgaon Accident News/Image Source: IBC24
- त्थलगांव में भीषण बस हादसा
- 1 की मौत, 5 घायल
- चालक मौके से फरार
पत्थलगांव: Pathalgaon Accident News: कांसाबेल-फरसाबहार मार्ग पर सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। फरसाबहार से अंबिकापुर जा रही राजधानी बस टांगरगांव कृष्णानगर से आगे बरजोर मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कुसुमताल निवासी इग्नेशिया मिंज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बस में सवार अन्य पांच यात्री घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार दुर्घटना के समय बस में लगभग 23 यात्री सवार थे। हादसे के बाद घायलों को तुरंत कांसाबेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
Pathalgaon Accident News: वहीं घटना के बाद बस चालक फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे पकड़ने के लिए सक्रिय प्रयास कर रही है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और घायलों की बेहतर चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है।
इन्हे भी पढ़ें

Facebook



