Patthalgaon News: पुलिस ने अपराधियों से मिलाया मित्रता का हाथ, थाने में ही दिलाई नौकरी, जानिए क्या है पूरा मामला
Patthalgaon News: पुलिस ने अपराधियों से मिलाया मित्रता का हाथ, थाने में ही दिलाई नौकरी, जानिए क्या है पूरा मामला
Police provided jobs to criminals
रमेश शर्मा, पत्थलगांव:
Police provided jobs to criminals: जशपुर जिले की पुलिस ने उठाईगिरी और लुट जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त रहने वाले नट जाति के बेरोजगार युवाओं को पुलिस थाने में ही अस्थायी नौकरी देकर अब मित्रता का हाथ बढ़ाया है।
Police provided jobs to criminals: पुलिस की ओर से सख्ती के बजाए मुख्य धारा से जोड़ने की इस पहल ने नट जाति के युवाओं के साथ अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने वाले अन्य लोग भी पुलिस की इस पहल के साथ थोड़ा सोचने के लिए मजबूर हो गए हैं। पुलिस की इस पहल से यदि नट जाति के लोगों में बदलाव आता है तो निश्चित ही पुलिस विभाग के लिए यह राहत देने वाली योजना साबित हो सकेगी।

Facebook



