Jashpur news: शराबी शिक्षक की घिनौनी करतूत..! शिक्षा के मंदिर में बच्चों के साथ करता था ऐसा काम, वीडियो वायरल
Teacher harasses children after drinking alcohol in school शराबी शिक्षक की घिनौनी करतूत..! शिक्षा के मंदिर में बच्चों के साथ करता था ऐसा काम
Teacher harasses children after drinking alcohol in school: जशपुर। जिला मुख्यालय के बगीचा ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक शाला रमसमा मैं शराबी शिक्षक का वीडियो सामने आया है। जानकारी के अनुसार शिक्षक सलिंद्र राम का बीते जनवरी में प्रमोशन होने के बाद प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नत हुए थे।
नशे में बच्चों से मारपीट करता है शिक्षक
प्रमोशन होने के बाद जानकारी सामने आ रही है, कि शिक्षक सलिंद्र राम द्वारा लगातार शराब का सेवन किया जाता था और बच्चों को प्रताड़ित कर कभी-कभी उनके साथ मार पिटाई भी की जाती थी। इतना ही नहीं शिक्षा के मंदिर को उन्होंने शराब का अड्डा बनाने के बाद लगातार वहां धर्मशाला के जैसे अपना बोरिया बिस्तर पर डाल दिया था। परेशान होकर अभिभावकों ने प्रमुखता से शराबी शिक्षक का स्कूल के अंदर ही वीडियो बनाया, जहां शराबी शिक्षक साफ तौर पर स्कूल में सोते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियों में आप देख सकते हैं कि शिक्षक शराब के नशे में धुत हैं।
शिकायत के बावजूद एक्शन नहीं
बीते 1 माह से परेशान बच्चों ने अभिभावकों को इसकी जानकारी दी थी। अभिभावकों द्वारा उच्चाधिकारियों के इसकी शिकायत आवेदन के माध्यम से भी प्रस्तुत की जाती थी, लेकिन उच्चाधिकारियों द्वारा कभी एक्शन लिया नहीं जाता था। सुनवाई नहीं होने के बाद अभिभावकों ने IBC 24 के पास यह वीडियो प्रमुखता से भेजा गया और न्याय की गुहार लगाई। नशाखोर शिक्षक के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोला है, यही नहीं अभिभावकों ने साफ कर दिया है कि यदि शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो वह आंदोलन में उतर जायेंगे।

Facebook



