पखांजुर में असीम राय हत्याकांड पर फिर मचा बवाल! भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी

Pakhanjur Asim Rai murder: पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय हत्याकांड को लेकर एक बार फिर भाजपा और कांग्रेस नेताओं में ठन गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी के बयान के बाद पखांजूर में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है।

पखांजुर में असीम राय हत्याकांड पर फिर मचा बवाल! भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी

Pakhanjur Asim Rai murder

Modified Date: September 25, 2024 / 07:59 pm IST
Published Date: September 25, 2024 7:58 pm IST

पखांजुर: Pakhanjur Asim Rai murder पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय हत्याकांड को लेकर एक बार फिर भाजपा और कांग्रेस नेताओं में ठन गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी के बयान के बाद पखांजूर में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। तिवारी के बयान से नाराज भाजपाइयों ने आज पखांजूर नया बाजार में उनका पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की। पुतला दहन के दौरान भाजपाइयों और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई।

भाजपा नेताओं के अनुसार कांग्रेस नेता राजेश तिवारी का बयान अपराधियों को संरक्षण देने वाला है। दरअसल, कल कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में राजेश तिवारी पखांजूर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि नगर पंचायत पखांजूर के पूर्व अध्यक्ष असीम राय की हत्या बप्पा गाँगुली ने नहीं की। उसे पुलिस के लोगों द्वारा फंसाया गया है।

read more:  JP Nadda Visit Raipur: रायपुर दौरे पर आएंगे Bjp राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मंत्री और विधायकों के साथ बैठक कर कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

 ⁠

Pakhanjur Asim Rai murder उन्होंने आगे कहा था कि हत्याकांड के दौरान मामले में बप्पा गाँगुली का नाम नहीं था, लेकिन भाजपा के एक वरिष्ठ मंत्री के पखांजूर दौरे के बाद पुलिस ने जबरदस्ती बप्पा गाँगुली को मामले में संलिप्त किया है। क्योंकि बप्पा गाँगुली ने अबतक कोई बयान नहीं दिया है जिससे पुष्टि हो कि वे इस हत्याकांड में शामिल है। कांग्रेस नेता के इसी बयान पर पखांजूर में भाजपाईओं में काफ़ी आक्रोश फैल गया है।

गौरतलब है कि असीम राय नगर पंचायत पखांजूर के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष थे। जिसे 7 जनवरी 2024 को पखांजूर के पुराना बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में शामिल मुख्य आरोपी पखांजूर नगर पंचायत बप्पा गाँगुली समेत चौदह लोग जेल में बंद हैं।

read more: ICC women’s world cup: 18 साल से कम उम्र वालों के मजे ही मजे.. टी-20 विश्वकप में मिलेगी फ्री एंट्री, देखें क्या है टिकटों की कीमत..


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com