Jharkhand MLA In Raipur : कुछ ही देर में छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे झारखंड के विधायक, बढ़ाई गई मेफेयर रिसार्ट की सुरक्षा

Jharkhand MLA In Raipur : Jharkhand MLAs will reach Chhattisgarh soon

Jharkhand MLA In Raipur : कुछ ही देर में छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे झारखंड के विधायक, बढ़ाई गई मेफेयर रिसार्ट की सुरक्षा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: August 30, 2022 5:03 pm IST

रांचीः Jharkhand MLA In Raipur झारखंड में मचे सियासी भूचाल के बाद रांची से महागठबंधन के सभी विधायक विशेष विमान से रायपुर के लिए रवाना हो गए है। विधायकों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद है। कुछ ही देर में सभी विधायक रायपुर पहुंच जाएंगे। नवा रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में इन सभी विधायकों के रुकने की व्यवस्था की जा रही है।

Read more : Live Update 30 August : रांची टू रायपुर : हेमंत सोरेन समेत महागठबंधन के सभी विधायक विशेष विमान से रायपुर के लिए हुए रवाना

Jharkhand MLA In Raipur : विधायकों की आने की सूचना के बाद अब पुलिस सक्रिय हो गई है। मेफेयर लेक रिसॉर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही आसपास के इलाकों को भी छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यहां कई थानों के टीआई समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। बताया जा रहा है ये सभी विधायक रायपुर पहुंचने के बाद सीधे मेफेयर लेक रिसॉर्ट जाएंगे।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।