Jharkhand MLA In Raipur : कुछ ही देर में छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे झारखंड के विधायक, बढ़ाई गई मेफेयर रिसार्ट की सुरक्षा
Jharkhand MLA In Raipur : Jharkhand MLAs will reach Chhattisgarh soon
रांचीः Jharkhand MLA In Raipur झारखंड में मचे सियासी भूचाल के बाद रांची से महागठबंधन के सभी विधायक विशेष विमान से रायपुर के लिए रवाना हो गए है। विधायकों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद है। कुछ ही देर में सभी विधायक रायपुर पहुंच जाएंगे। नवा रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में इन सभी विधायकों के रुकने की व्यवस्था की जा रही है।
Jharkhand MLA In Raipur : विधायकों की आने की सूचना के बाद अब पुलिस सक्रिय हो गई है। मेफेयर लेक रिसॉर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही आसपास के इलाकों को भी छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यहां कई थानों के टीआई समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। बताया जा रहा है ये सभी विधायक रायपुर पहुंचने के बाद सीधे मेफेयर लेक रिसॉर्ट जाएंगे।

Facebook



