Jhiram Ghati Naxal Attack: झीरम घाटी हत्याकांड के 10 साल पूरे, आखिर कैसे दिया था नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम

Jhiram Ghati Naxal Attack: झीरम घाटी हत्याकांड के 10 साल पूरे, आखिर कैसे दिया था नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम

Jhiram Ghati Naxal Attack: झीरम घाटी हत्याकांड के 10 साल पूरे, आखिर कैसे दिया था नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम
Modified Date: May 25, 2023 / 07:11 am IST
Published Date: May 25, 2023 7:11 am IST

रायपुर। Jhiram Ghati Naxal Attack देश के सबसे बड़े नक्सली हमलों में से एक झीरम घाटी घटना को 10 साल बीत चुके हैं। आज झीरम घाटी कांड के पूरे 10 साल हो गए। आज से ठीक 10 साल पहले 25 मई 2013 को बस्तर जिले के झीरम घाटी में देश के सबसे बड़े नक्सली हमला हुआ था। इस नक्सली हमले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई प्रमुख नेताओं समेत कुल 32 लोग शाहदत हुए थे।

Read More: आज बन रहा बेहद शुभ गुरु-पुष्य योग, इन तीन राशि वालों की बदलेगी किस्मत, होगी पैसों की बारिश 

Jhiram Ghati Naxal Attack 25 मई 2013, ये तारीख देश में कोई नहीं भूल सकता। कांग्रेस के लिए ये काले दिन की तरह है। 10 साल बाद भी इस हत्याकांड का रहस्य अनसुलझा है। कांग्रेस ने पिछले साल से ही इस दिन को झीरम घाटी शहादत दिवस के तौर पर मनाने की शुरुआत की है।

 ⁠

Read More: Jhiram Ghati Naxal Attack: आखिर किसने दिया था झीरम घाटी में देश के सबसे दुर्दांत नक्सली हमले को अंजाम, कौन था इस खूनी साजिश के पीछे?

खत्म हो गई थी कांग्रेस की लीडरशिप

आपको बता दें कि साल 2013 के आखिरी में छत्तीसढ़ में विधानसभा चुनाव होने को था। कांग्रेस 10 सालों से सत्ता से दूर था। लेकिन साल 2013 में कांग्रेस पूरा चुनाव जीतने की तैयारी में थी और इसी दौरान कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकालने का ऐलान भी किया था। 25 मई 2013 को सुकमा जिले में परिवर्तन यात्रा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के बाद कांग्रेस नेताओं का काफिला सुकमा से जगदलपुर जा रहा था। 25 गाड़ियों में करीब 200 लोग थे। कांग्रेस नेता कवासी लखमा, नंदकुमार पटेल, दिनेश पटेल, महेन्द्र कर्मा, मलकीत सिंह गैदू और उदय मुदलियार समेत छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लगभग सभी शीर्ष नेता काफिले में शामिल थे।

Read More: Weather Update Today : मौसम ने ली करवट, तेज आंधी के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट 

इस तरह की गई 32 लोगों की हत्या

शाम को 4 बजे काफिला जैसे ही झीरम घाटी से गुजरा, तभी नक्सलियों ने पेड़ गिराकर रास्ता रोक दिया। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही पेड़ों के पीछे छिपे 200 से ज्यादा नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद नक्सलियों ने एक-एक गाड़ी को चेक किया। जिन लोगों की सांसें चल रहीं थी उन्हें फिर से गोली मारी। जिंदा लोगों को बंधक बनाया। हमले में 32 से भी ज्यादा लोगों की मौत हुई।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।