Naxalites killed in Encounter: एनकाउंटर में 12 नक्सली ढेर.. छग-महाराष्ट्र बॉर्डर में भीषण मुठभेड़.. हथियार भी बरामद
Naxalites killed in Encounter: एनकाउंटर में 12 नक्सली ढेर.. छग-महाराष्ट्र बॉर्डर में भीषण मुठभेड़.. हथियार भी बरामद
12 Naxalites killed in Chhattisgarh and Maharashtra border
कांकेर: छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सीमा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैं। करीब छ घंटो से जारी मुठभेड़ में जवानों ने 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया हैं। (12 Naxalites killed in Chhattisgarh and Maharashtra border) सुरक्षाबलों ने सभी नक्सलियों के शव और हथियाओं को भी जब्त कर लिया हैं। इस एनकाउंटर में दो जवान भी घायल हुए थे जिनकी हालत फ़िलहाल खतरे से बाहर हैं।
सी-60 फ़ोर्स के हत्थे चढ़े नक्सली
बता दें कि महाराष्ट्र के सी60 फ़ोर्स ने जंगलों में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सर्चिंग शुरू की थी इसी दौरान झारावंडी थाना क्षेत्र के छिंदवेट्टी इलाके में उनका सामना नक्सलियों से हो गया। इसके बाद शुरू हुई गोलीबारी घंटो तक जारी रही। पहले इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिली थी वही मुठभेड़ खत्म होने के बाद 12 माओवादियों के मारे जानें की पुष्टि हुई हैं। बताया जा रहा हैं कि इस गोलीबारी में नक्सलियों के कई बड़े नेता भी ढेर हुए हैं हालाँकि उनके नाम शिनाख्त के बाद ही सामने आ सकेंगे। व्ही घायल हुए दोनों जवानो का उपचार भी जारी हैं।

Facebook



