CG Nikay Election 2025: कांग्रेस प्रत्याशी ने गाजे-बाजे के साथ भरा नामांकन, चुनाव से पहले कह दी यह बड़ी बात
भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ने भरी नामांकन...CG Nikay Election 2025: Congress candidate filed...
CG Nikay Election 2025: Image Source- IBC 24
भानुप्रतापपुर: CG Nikay Election 2025 भानुप्रतापपुर में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। कांग्रेस प्रत्याशी भगवती गजेंद्र सहित सभी 15 वार्डों के कांग्रेस प्रत्याशियों ने गाजे-बाजे के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर विधायक सावित्री मंडावी, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष बिरेश ठाकुर, जनक नंदन कश्यप, पूर्णचंद्र पाढ़ी समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे। नामांकन दाखिल करने के बाद चुनावी माहौल में और भी तेजी आ गई है, और कार्यकर्ताओं की भीड़ देखने को मिल रही है।
CG Nikay Election 2025 कांग्रेस प्रत्याशी भगवती गजेंद्र ने इस अवसर पर कहा कि इस चुनाव में वह नहीं बल्कि भानुप्रतापपुर की जनता चुनाव लड़ रही है। उन्होंने यह भी बताया कि सुनील पाढ़ी ने उनके लिए सीट छोड़ दी है और वह चुनाव में नहीं उतर रहे हैं, इसलिए वह उनके भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी। गजेंद्र ने विश्वास व्यक्त किया कि कांग्रेस शासन के दौरान नगर में हुए विकास को जारी रखेंगे और जनता का आशीर्वाद मिलने पर इसे और गति देंगे। उन्होंने कहा कि भानुप्रतापपुर की जनता नए चेहरों को प्राथमिकता दे रही है, और अगर जनता का समर्थन मिला तो वह नगर के विकास में और अधिक योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह चुनावी हलचल भानुप्रतापपुर में राजनीतिक माहौल को और अधिक गर्म कर रही है, और चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने की संभावना है।

Facebook



