Pakhanjur News: फटी रह गई पुलिस की आंखे, जब थाने से महज एक किमी दूरी पर इस हाल में मिली युवक की लाश
फटी रह गई पुलिस की आंखे, जब थाने से महज एक किमी दूरी पर इस हाल में मिली युवक की लाश Dead body of a young man found hanging from a tree in the forest
Dead body of a young man found hanging from a tree in the forest
पखांजूर। जंगल में पेड़ से लटकती हुई युवक की लाश मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई है। यह पूरा मामला छोटेबैठिया थाना क्षेत्र का है। थाना से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर ही यह घटनास्थल है। युवक की लाश के समीप मृतक का मोटरसाइकिल और बहुत सारे पत्थर भी मिले हैं। इसके अलावा पास में ही एक बैग भी पड़ा हुआ है, जिसमें चश्मा, नगदी रकम और अन्य समान पड़े हुए है।
Read More: वन विभाग के चौकीदार से मारपीट, इस बात पर युवकों ने लाठी-डंडे और लात-घूंसे से की पिटाई
जिस तरीके से युवक का शव पेड़ से लटका है ऐसे में ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है और हर पहलुओं पर बारीकी से जांच करने की मांग पुलिस से की है।मृतक युवक का नाम विप्लव राय निवासी रघुनाथपुर बताया जा रहा है।बरहाल घटना की जानकारी होने के बाद छोटेबैठिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है। IBC24 से अमिताभ भट्टाचार्य की रिपोर्ट

Facebook



