Vijay Sharma Exclusive on IBC24: विजय शर्मा ने कहा, अति उत्साह में ना आएं सुरक्षाबल.. कांग्रेस के ‘फर्जी मुठभेड़’के दावे पर दिया जवाब

  •  
  • Publish Date - April 17, 2024 / 11:41 AM IST,
    Updated On - April 17, 2024 / 11:41 AM IST

कांकेर: जिले के छोटा बैठिया के माड़ इलाके में नक्सली-पुलिस मुठभेड़ के बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री विजय शर्मा ने आईबीसी24 से ख़ास बातचीत की हैं। (Is the encounter of Naxalites in Kanker fake?) उन्होंने इस पूरी कामयाबी का क्षेत्र डीआरजी, बीएसएफ और सीआरपीएफ के जवानों को दिया। गृहमंत्री ने इस मौके अपर जवानों की सलाह भी दी कि वह अति उत्साह में न आएं और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम दे।

Ramnavami Julus 2024: इस राज्य में आज हिन्दू संगठन निकालेंगे 5000 से ज्यादा धार्मिक जुलूस.. अलर्ट मोड में पुलिस और प्रशासन

कांग्रेस ने इस पूरे मतभेद पर सवाल उठाते हुए इसके फर्जी होने की आशंका जताई थी। कांग्रेस की इस आशंका का जवाब देते हुए कहा, कि वह अभी घायल जवानों से मिलकर आ रहे हैं क्या यह फर्जी हैं। मारे गए सभी नक्सली वर्दीधारी थे जिनके पास से अत्याधुनिक हथियार मिलें, क्या यह गलत हैं?

Today Rashifal: रामनवमी के बाद पलटने जा रही हैं इन 3 राशियों की किस्मत.. इन जातकों का विवाह योग, इन्हे प्राप्त होगी संतान

विजय सहरमा ने कहा कि इस तरह से सवाल उठाना गलत हैं। (Is the encounter of Naxalites in Kanker fake?) भूपेश बघेल को जवाब देते हुए कहा कि आपने अपने कार्यकाल में सड़क, पुल-पुलिया के निर्माण पर ध्यान नहीं दिया। विकास पर ध्यान नहीं दिया और आज इस पूरी सफलता अपर संदेह कर रहे हैं। देखें पूरी बातचीत

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp