Kanker News: ड्यूटी पर निकला था पुलिस आरक्षक, सुबह पुलिया के पास मिला शव, कांकेर में दर्दनाक सड़क हादसा
Kanker News: ड्यूटी पर निकला था पुलिस आरक्षक, सुबह पुलिया के पास मिला शव, कांकेर में दर्दनाक सड़क हादसा painful road accident in Kanker
Kanker News/Image Source: IBC24
- कांकेर में सड़क हादसे में पुलिस आरक्षक की मौत,
- ग्राम बारदेवरी के पास पुलिया में मिला शव,
- पुलिस जांच जारी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार,
कांकेर: Kanker News: जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिस आरक्षक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कांकेर से भानुप्रतापपुर मार्ग पर ग्राम बारदेवरी के पहले स्थित एक पुलिया में आरक्षक का शव मिला है। वहीं उसकी बाइक भी पास ही नाली में गिरी हुई पाई गई।
Kanker News: मृतक की पहचान कांकेर पुलिस विभाग में पदस्थ आरक्षक प्रदीप कुमार कश्यप के रूप में की गई है। आशंका जताई जा रही है कि बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया में गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीण ने जब पुलिया के पास शव देखा, तब जाकर पूरे मामले की जानकारी सामने आई।
Kanker News: ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चलेगा।

Facebook



