Aashram Adhikshak Suspended: कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पदस्थ आश्रम अधीक्षिका विनिता कुजूर को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि काम में लापरवाही बरतने के चलते उन्हें निलंबित किया गया है। यह पूरा मामला कोयलीबेड़ा ब्लॉक का बताया जा रहा है, जहां आश्रम की नाबालिग छात्रा गर्भवती हो गई थी। इस मामले के बाद कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने आश्रम अधीक्षिका को लापरवाही बरतने के चलते सस्पेंड किया है।
जारी आदेश के अनुसार, सरपंच एवं ग्रामवासी छोटेबेठिया की शिकायत और खबर पर संज्ञान लेते हुए प्रथम दृष्टया शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर यह कार्यवाही की गई है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। निलंबन के दौरान व्याख्याता विनिता कुजूर का मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड दुर्गुकोंदल नियत किया गया है।
इसके साथ ही कलेक्टर ने आदेश जारी कर उक्त कन्या आवासीय विद्यालय छोटेबेठिया के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छोटेबेठिया की व्याख्याता नेहा सहाडे को आगामी आदेश जारी होने तक अधीक्षिका नियुक्त किया है।
CG Hindi News: आज पूरा बंद रहेगा प्रदेश का ये…
5 hours ago