नक्सलियों ने पखांजुर क्षेत्र के युवाओं को दी चेतावनी, कहा – पुलिस के लालच में ना आए, नहीं तो…
नक्सलियों ने पखांजुर क्षेत्र के युवाओं को दी चेतावनी : Naxalites warned the youth of Pakhanjur area, said - do not get lured by the police, otherwise...
पखांजुर। नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। नक्सलियों ने जानकीनगर मार्ग और प्रतापपुर एरिया कमेटी के आस पास बैनर लगाया है। जिसमें नक्सलियों ने पुलिस वालो से सावधान रहने की अपील की है। साथ ही पुलिस के लालच में ना आने कि बात लिखी है।
इस घटना के बाद से ही इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है। यह पूरा मामला पखांजुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। आपको बता दे कि बीते दिनो नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ में एक बड़ी नक्सल घटना को अंजाम दिया था। जिसमें हमारे जवान शहीद हो गए थे।

Facebook



