Dog Saved Minor Boy to Leopard: मालिक के बेटे को तेंदुआ के जबड़े से खींच लाया पालतू कुत्ता, अटैक करते हुए बच्चे को छोड़ जंगल की ओर भागा आदमखोर
Dog Saved Minor Boy to Leopard: मालिक के बेटे को तेंदुआ के जबड़े से खींच लाया पालतू कुत्ता, अटैक करते हुए बच्चे को छोड़ जंगल की ओर भागा आदमखोर
दुधावा: Dog Saved Minor Boy to Leopard कुत्ता एक ऐसा जानवर है जिसकी वफादारी बेहद मशहूर है। वैसे आजकल के युग में मिसाल दी जाती है कि इंसान के लिए कुछ भी कर लो वादाखिलाफी कर ही देता है, लेकिन कुत्ते को रोटी खिलाने से जिंदगीभर वफादारी निभाता है। पालतू कुत्ते की वफादारी का ऐसा ही एक किस्सा छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से सामने आया है, जहां कुत्ते ने मालिक के बेटे को मौत के मुंह से खिंच लाया। बच्चे को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था, जिसे रायपुर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल बच्चे का उपचार राजधानी के डीके अस्पताल में जारी है।
Dog Saved Minor Boy to Leopard मिली जानकारी के अनुसार दुधावा के पटेलपारा में शाम करीब 6 बजे 11 साल का बच्चा अपने घर से चाचा के घर जाने निकला था। इसी दौरान अचानक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और गले से पकड़कर जंगल की ओर भाग रहा था। बच्चे को उठाकर ले जा रहे तेंदुआ को देखते ही चाचा के घर का पालतू कुत्ता शेरा सामने आ गया और तेंदुए से भिड़ गया। शेरा के अटैक से तेंदुआ बच्चे को छोड़कर भाग खड़ा हुआ, जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया है।
गौरतलब है कि इलके में तेंदुआ अब तक 3 बच्चों को निशाना बना चुका है, जिसमे एक बच्चे की मौत भी हो चुकी है। लेकिन इसके बाद भी वन विभाग ने आदमखोर हो चुके इस तेंदुए को पकड़ने कोई कदम नहीं उठाया गया है। वन विभाग के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जल्द ही तेंदुए को पकड़कर दूर जंगल में छोड़ा जाएगा, जिसके लिए रायपुर से एक्सपर्ट की टीम भी कांकेर पहुंच रही है।
DFO आलोक बाजपाई ने बताया की वन विभाग की टीम रोजाना इलाके में गस्त कर रही है और रायपुर से भी एक्सपर्ट की टीम आ चुकी है। तेंदुए को ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है, जिसके बाद उसे रेस्क्यू कर दूर जंगल में छोड़ने की प्लानिंग है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



