Kawardha Crime News: कोहड़िया में पिता-बेटे की दर्दनाक मौत.. टमाटर चोरी करने उतरे थे खेत में लेकिन मालिक के जुगाड़ ने ले ली जान
दोनों जैसे ही नीचे उतरे, सीधे तार की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
Kawardha Crime News || Image- IBC24 News File
- चोरी की कोशिश में पिता-पुत्र की मौत
- खेत में बिछा था करंट का तार
- पुलिस ने जांच शुरू की
Kawardha Crime News: कवर्धा: जिले के कोहड़िया गांव में पिता और बेटे को चोरी की नियत से टमाटर के खेत में उतरना इतना महंगा पड़ गया कि उन्हें इसकी कीमत अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी है। दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
खेत में फैला था करंट का तार
Kawardha Crime News: जानकारी के मुताबिक़ रणवीरपुर पुलिस चौकी के कोहड़िया गांव में पिता और बेटे इलाके के ही एक खेत में टमाटर चोरी करने की नियत से उतरे थे। दूसरी तरफ खेत के मालिक ने खेत के में करंट का तार फैला रखा था। दोनों जैसे ही नीचे उतरे, सीधे तार की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
करंट लगने से बाप-बेटे की मौत, खेत में टमाटर लेने गए थे दोनों #Chhattisgarh #Kawardha #ElectricShock @KabirdhamDist
— IBC24 News (@IBC24News) August 25, 2025

Facebook



