Kawardha Suicide Case: छज्जे पर लटकता शव, जमीन पर टिके घुटने… 4 बेटियों की मां फंदे पर लटकी मिली, परिजनों ने कह दी ये बड़ी बातM
छज्जे पर लटकता शव, जमीन पर टिके घुटने... 4 बेटियों की मां फंदे पर लटकी मिली...Kawardha Suicide Case: Body hanging from the balcony
Kawardha Suicide Case | Image Source | IBC24
- कवर्धा-महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,
- फांसी पर लटकी मिली महिला की लाश,
- मायके पक्ष ने जताई हत्या की आशंका,
कवर्धा: Kawardha Suicide Case: जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नेवारी गांव में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक 35 वर्षीय महिला का शव उसके ही मकान के छज्जे से फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया।
Kawardha Suicide Case: मृतका की पहचान संतरा बाई के रूप में हुई है जो चार बेटियों की मां थी। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पुलिस को यह बात हैरान करने वाली लगी कि महिला का शव छज्जे से लटकते हुए फंदे पर तो था लेकिन उसके घुटने ज़मीन को छू रहे थे।
Kawardha Suicide Case: इस स्थिति ने आत्महत्या के मामले को संदिग्ध बना दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की जाँच में जुट गई है।

Facebook



