Sachin Pilot met the family of martyr Akash Rao || Image- IBC24 News File
Sachin Pilot met the family of martyr Akash Rao: रायपुर: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट रायपुर के प्रवास पर है। यहां वे संगठन से जुड़े बैठकों में हिस्सा ले रहे है साथ ही प्रदेश के दिग्गज नेताओं से भी पार्टी की गतिविधयों पर भी चर्चा कर रहे हैं।
इसे पहले आज सचिन पायलट सुकमा में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरिपूंजे के घर पहुंचे और उनकी पत्नी व अन्य परिजनों से भेंटकर अपनी संवेदना व्यक्त की।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि, इस प्रकार के हमले से गलत संदेश जाता है। जो शहादत उन्होंने दी है हमें उन पर फक्र है। उनके परिजनों के प्रति मैं पूरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उनके परिवार को ये दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। इस प्रकार की घटनाओं पर हमें अंकुश लगाना पड़ेगा।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा, आतंकवाद और नक्सलवाद की इस समाज में कोई जगह नहीं है। हम सबको मिलकर इसका मुकाबला करना पड़ेगा। इस प्रकार की घटनाओं से दिल दुखता है। बहादुर पुलिस अफसर आकाश राव ने अपनी जान की बाजी लगाकर, अपने दायित्व को निभाया है। हम सबको उन पर गर्व है। समाज देश प्रदेश में जो भारत के हित के खिलाफ काम करते हैं उन सबको हारना पड़ेगा। पायलट ने कहा कि, राज्य सरकार, केंद्र सरकार पूरी मदद कर रही है और हम भी जो सहायता कर सकेंगे, वह करने के लिए तैयार है।
Sachin Pilot met the family of martyr Akash Rao: सचिन पायलट ने ‘एक्स’ पर बताया कि, शाम को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायकों के साथ आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में उनके निर्वाचन क्षेत्र सहित प्रदेश एवं जनता से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की एवं रात्रि भोज किया। भाजपा सरकार की विफलताओं, वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार के विरुद्ध हम सभी मिलकर जनता की आवाज को पुरजोर तरीके से उठाते रहेंगे।
शाम को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायकों के साथ आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में उनके निर्वाचन क्षेत्र सहित प्रदेश एवं जनता से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की एवं रात्रि भोज किया।
भाजपा सरकार की विफलताओं, वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार के विरुद्ध हम सभी मिलकर जनता की आवाज को पुरजोर तरीके से… pic.twitter.com/JLplkUsl48
— Sachin Pilot (@SachinPilot) June 23, 2025