Devotees came out with blazing fire and shining sword in their hands

Kawardha news: हाथों में धधकती आग और चमचमाती तलवार लेकर निकले माता के भक्त, हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़

हाथों में धधकती आग और चमचमाती तलवार लेकर निकले माता के भक्त, हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ Devotees came out with blazing fire and shining sword in their hands

Edited By :   Modified Date:  March 30, 2023 / 12:41 PM IST, Published Date : March 30, 2023/12:39 pm IST

कवर्धा। कबीरधाम जिले के कवर्धा में नवरात्र के अष्टमी में खप्पर निकालने की वर्षों पुरानी परंपरा आज भी जीवित है। नगर के दो सिद्धपीठ चंडी देवी मंदिर एवं परमेश्वरी मंदिर से बीती मध्य रात्रि को सुरक्षा के चाक चौबंध घेरे के बीच परंपरा अनुसार खप्पर निकाला गया और नगर के प्रमुख 18 मंदिरों के देवी देवताओं का विधिवत आह्हन किया गया।

Read more:  इन राशि वालों के लिए बेहद शुभ होता है ‘अतिगण्ड योग’, मां दुर्गा की होगी कृपा, बरसेगा धन 

इस दौरान हाथों में धधकती आग और चमचमाती तलवार लेकर निकले माता की खप्पर दर्शन के लिए 30 से 40 हजार लोगों की भींड़ शहर में मध्यरात्रि को पहुंचे, जिसमे अन्य जिले के लोग भी शामिल रहे। मंदिर समतियों के अलावा सुरक्षाकर्मियों की बल भी मौजूद रहे। ऐसी मान्यता है कि माता की खप्पर निकालने से नगर में किसी प्रकार की कोई आपदा या बीमारी नहीं आती। IBC24 से सूर्यप्रकाश चंद्रवंशी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें