Misbehave with Lady Doctor: छत्तीसगढ़ की महिला डॉक्टर ने मांगी सुरक्षा, कहा- युवा कांग्रेस नेता ने अस्पताल में आकर की ऐसी हरकत
Misbehave with Lady Doctor: छत्तीसगढ़ की महिला डॉक्टर ने मांगी सुरक्षा, कहा- युवा कांग्रेस नेता ने अस्पताल में आकर की ऐसी हरकत
Mrs Central India crown stolen from Bhopal
कवर्धा: Misbehave with Lady Doctor कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से हुई रेप और हत्या के मामले को लेकर लगातार बवाल जारी है। इस घटना के बाद देश के अस्पतलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बावजूद इसके अस्पतालों में डॉक्टरों और अन्य स्टाफ से बदसलूकी का दौर बदस्तूर जारी है। महिला डॉक्टर से बदसलूकी का मामला अब छत्तीसगढ़ से सामने आया है, जहां खुद को युवा कांग्रेस का पूर्व जिला अध्यक्ष बताने वाले युवक ने महिला डॉक्टर के साथ बदसलूकी की है।
Misbehave with Lady Doctor मिली जानकारी के अनुसार मामला कवर्धा जिले के पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां पदस्थ महिला डॉक्टर ने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर खुद के साथ बदलूकी होने और सुरक्षा प्रदान किए जाने की बात कही है। महिला डॉक्टर का आरोप है कि बीते दिनों किसी बात को लेकर पूर्व युकां का जिलाध्यक्ष से बहस हो गई थी। इस दौरान युवक ने महिला डॉक्टर के साथ बदसलूकी की है।
मामले में महिला डॉक्टर की शिकायत के बाद SDM ने संज्ञान लिया है और आगे जांच करवाने की बात कही है। अब देखना होगा कि जांच में महिला डॉक्टर के साथ बदसलूकी करने वाले युवा कांग्रेस नेता के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है?

Facebook



