Kawardha News: अपने ही हाथो मां-बाप ने छीन ली बेटे की जिंदगी, इस बुरी लत का शिकार हो गया था युवक

Father and mother killed his son : दरअसल, मृतक 35 वर्षीय मृतक राजू राजपूत को सट्टा और जुआ खेलने की लत लग गयी थी और लगातार वो अपने माँ-बाप से पैसों की मांग करता था।

  •  
  • Publish Date - May 22, 2024 / 05:26 PM IST,
    Updated On - May 22, 2024 / 05:26 PM IST

Father and mother killed his son : कवर्धा। एक मां-बाप ने अपने ही बेटे को मौत की नींद सुला दी है। वह भी कोई साधारण मौत नहीं बल्कि मां और बाप ने अपने ही हाथों से अपने बेटे को पहले बार बार करेंट के झटके दिया, लेकिन फिर भी मौत नहीं हुई तो दोनों ने मिलकर गला दबा दिया।

मामला जिले के घुघरी कला गांव का है। आपको बता दें कि यह घटना की सूचना के बाद सिटी कोतवाली पुलिस डॉग स्कॉयड के साथ जांच के लिए मौके पर पहुंची। जिसके बाद आरोपी जगदीश राजपूत मृतक का पिता और कुमारी राजपूत मां ने अपना जुर्म कबूल लिया। लेकिन दोनों आरोपियों ने पुलिस को हत्या करने का कारण भी बताया।

read more: विवाद से पहले अमेरिका में टेस्ला कार का लुत्फ़ उठा रही थी मालीवाल ! यूजर ने पोस्ट किया Video, दूसरे यूजर ने बताया पूरा सच

दरअसल, मृतक 35 वर्षीय मृतक राजू राजपूत को सट्टा और जुआ खेलने की लत लग गयी थी और लगातार वो अपने माँ-बाप से पैसों की मांग करता था। इसके अलावा मार्केट से भी लाखों रुपयों का कर्ज ले चुका था।जिससे परेशान होकर दोनों ने बेटे को मारने की साजिश रची। फिर अपने ही खेत के झोपड़ी में बेटे को यह कहकर बुलाया की बोर पंप चालू नहीं हो रहा है।

read more: Savi Trailer: सस्पेंस-थ्रिलर से भरी ‘सवि’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, 31 मई को आएगी फिल्म

जब राजू मौके पर पहुंचा और पंप के स्टार्टर को बनाने के लिए जैसे ही झुका, पीछे से आरोपी मां-बाप ने अपने हाथों से करेंट का झटका देना शुरू कर दिया। उसके बाद गला दबाकर मार डाला। पुलिस ने दोनों आरोपी को हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp