Kawardha news: मवेशी चराने गए चरवाहे की दर्दनाक मौत, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप

मवेशी चराने गए चरवाहे की दर्दनाक मौत, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप The painful death of a shepherd who went to graze cattle

Kawardha news: मवेशी चराने गए चरवाहे की दर्दनाक मौत, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप

The death of a shepherd who went to graze cattle due to the current of high tension wire

Modified Date: March 11, 2023 / 12:45 pm IST
Published Date: March 11, 2023 12:44 pm IST

The painful death of a shepherd who went to graze cattle: कवर्धा। कबीरधाम जिले के झलमला थाना अंतर्गत ग्राम सरेंडा के जंगल में मवेशी चराने गए चरवाहा की हाईटेंशन तार के करंट से मौत हो गया। बताया जा रहा है कि चरवाहा रामकुमार यादव अपने मवेशी व बकरियों को चराने जंगल गया था, जो मवेशियों के लिए पेड़ की डालियां काट रहा था। इसी दौरान पेंड से हाईटेंशन तार के ऊपर गिर गया और करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 ⁠

लेखक के बारे में