किसान हुए मालामाल, राज्य सरकार ने खाते में डाले 39 करोड़ 82 लाख 88 हजार रूपए…
किसान हुए मालामाल, राज्य सरकार ने खाते में डाले 39 करोड़ : The farmers became rich, the state government deposited Rs 39 crore 82 lakh 88 thousand in the account.
Kisano ko milega 0% loan
कवर्धा । राज्य सरकार ने एक बार फिर किसानों को सबल और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सार्थक निर्णय ली है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से जिले के 18 हजार 440 गन्ना उत्पादक किसानों के खाते में 39 करोड़ 82 लाख 88 हजार रूपए जारी किया। साथ ही उन्होंने गोधन न्याय योजना के तहत 2 लाख 31 हजार 920 रूपए गोबर विक्रेताओं के खाते में जारी किया। उन्होंने कुछ किसानों से सीधा संवाद किया और उनसे उनका अनुभव भी पूछा।
यह भी पढ़े : गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आज लेंगे समीक्षा बैठक, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
राज्य सरकार लगातार किसानों के हित में निर्णय ले रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले गन्ना उत्पादक किसानों के खाते में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रोत्साहन राशि जारी की। साथ ही बीते वर्ष की बकाया राशि राजीव गांधी किसान न्याय योजना समेत जारी की गई। इसमें वित्तीय वर्ष 2020-21 की बोनस/प्रोत्साहन राशि भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित राम्हेपुर कवर्धा के 11 हजार 170 किसानों को 3 करोड़ 63 लाख 70 हजार रूपए तथा लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित बिसेसरा पंडरिया के 6 हजार 876 किसानों को 3 करोड़ 87 हजार रूपए शामिल है।
यह भी पढ़े : टॉप सिंगर का निधन, राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा – दुनिया के महानतम गायकों में से एक…
इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2021-22 की बोनस/प्रोत्साहन राशि भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित राम्हेपुर कवर्धा के 11 हजार 170 किसानों को 15 करोड़ 65 लाख 30 हजार रूपए तथा लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित बिसेसरा पंडरिया के 7 हजार 270 किसानों को 17 करोड़ 53 लाख 58 हजार रूपए दी गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री बघेल ने गन्ना उत्पादक किसान शिवकुमार चन्द्रवंशी ग्राम छांटा, दौलतगिरी गोस्वामी ग्राम पुतकीकला से संवाद कर उनका हालचाल पूछा। किसानों ने गन्ना की बोनस राशि सही समय पर देने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति कृतज्ञता जाहिर की।

Facebook



