Kawardha Crime News: इस बात को लेकर दो पक्षों में जमकर चली लाठियां, पुलिस आरक्षक सहित दोनों पक्ष के 13 लोग घायल, ये है पूरा माजरा
Kawardha Crime News: इस बात को लेकर दो पक्षों में जमकर चली लाठियां, पुलिस आरक्षक सहित दोनों पक्ष के 13 लोग घायल, ये है पूरा माजरा
Kawardha Crime News
सूर्यप्रकाश चंद्रवंशी, कवर्धा।
Kawardha Crime News: कवर्धा जिला के नरसिंगपुर में एक बार फिर बलवा का मामला सामने है, जहां जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठियां चली और पथराव हुआ है, जिसमें दोनों पक्ष के 13 लोग घायल हो गए हैं। वहीं पंडरिया एसडीओपी सहित एक पुलिस आरक्षक भी घायल हो गए हैं। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है। दरअसल पूरा मामला पंडरिया थाना क्षेत्र के नरसिंगपुर गांव का है जहां पर गांधी सेवा आश्रम की जमीन को लेकर करीब एक साल से विवाद चल रहा है और एसडीएम कोर्ट में मामले की सुनवाई भी चल रही है।
Read More: Shahdol News: सेप्टिक टैंक में गिरने से मासूम की हुई मौत, 4 लोगों के खिलाफ मामला हुआ दर्ज
मकान में किए थे तोड़फोड़
दो दिन पहले भी इसी जमीन की सुनवाई को लेकर दोनों पक्ष के लोगों को एसडीएम कोर्ट पंडरिया में सुनवाई के लिए बुलाया गया था। इस बीच दोनों पक्षों में हल्की कहा सुनी हुई और सभी वापस गांव लौट गए। उसी रात को एक जायसवाल परिवार के मकान और मकान में लगे सीसीटीवी में दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव किया और वाहन में तोड़फोड़ किया जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत की। जिसके बाद आज सुबह दोनों पक्ष के बीच विवाद बढ़ गया और पथराव के साथ-साथ लाठियां भी चलाई गई।
Kawardha Crime News: इसके बाद मामले को नियंत्रण करने पहुंची पुलिस पर भी आरोपी पक्ष ने हमला कर दिया जिससे पंडरिया एसडीओपी पंकज पटेल और एक आरक्षक घायल हो गए हैं। मामले में बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ एसपी अभिषेक पल्लव भी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। वहीं जो पीड़ित पक्ष के जायसवाल परिवार है वह अभी भी काफी डरे सहमे हुए हैं और अभी भी मकान से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और दूसरे जगह शिफ्ट होने के लिए सुरक्षाकर्मियों की मांग की है। वहीं पुलिस अभी भी मामले को शांत बता रही है लेकिन गांव में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

Facebook



