Kawardha news: परीक्षा के दौरान गर्भवती महिला को उठी प्रसव पीड़ा, आनन-फानन में लिया ये फैसला
परीक्षा के दौरान गर्भवती महिला को उठी प्रसव पीड़ा, आनन-फानन में लिया ये फैसला Woman who came for open exam gave birth to a healthy baby girl
Woman who came for open exam gave birth to a healthy baby girl
कवर्धा। नगर पंचायत बोडला में 10वीं ओपन बोर्ड की परीक्षा देने आई गर्भवती महिला को दो परीक्षाओं से होकर गुजरना पड़ा। एक परीक्षा की तो दूसरी प्रसव पीड़ा की। ओपन परीक्षा देने के दौरान महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई, तो तत्काल पुलिस वैन से उसे सीएचसी बोड़ला पहुंचाया गया, जहां महिला ने एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया है।
READ MORE: बहु से हुई छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा भारी, आरोपियों ने पिता-पुत्र का किया ऐसा हाल, जानकर कांप उठेगी रूह
पुलिस के मुताबिक, सरिता रेंगाखार जंगल क्षेत्र के खमरहा गांव की रहने वाली है। जो प्रेग्नेंसी के अंतिम दिनों में भी परीक्षा देने के लिए बोड़ला परीक्षा केंद्र पहुंची थी। इस दौरान प्रसव पीड़ा हुई और कुछ समय बाद हॉस्पिटल में नॉर्मल डिलीवरी से स्वस्थ् बच्ची को जन्म दिया, फिलहाल दोनों स्वस्थ हैं। IBC24 से सूर्यप्रकाश चंद्रवंशी की रिपोर्ट

Facebook



