Housing Allotted of Ministers

Housing Allotted of Ministers: ‘कांग्रेसी अपनी सुख सुविधा के लिए आते हैं राजनीति में’ जानें बीजेपी प्रवक्ता ने क्यों कहा ऐसा

Housing Allotted of Ministers: 'कांग्रेसी अपनी सुख सुविधा के लिए आते हैं राजनीति में' जानें बीजेपी प्रवक्ता ने क्यों कहा ऐसा

Edited By :   Modified Date:  January 3, 2024 / 10:52 AM IST, Published Date : January 3, 2024/10:52 am IST

रायपुर: Housing Allotted of Ministers छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री और सभी मंत्रियों को राजधानी रायपुर में सरकारी आवास आवंटित हो चुका है। सिविल लाइन में मुख्यमंत्री निवास के सामने ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को आवास दिया गया है। इसी तरह पूर्व डिप्टी सीएम TS सिंहदेव का सरकारी आवास डिप्टी सीएम अरुण साव और पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का सरकारी आवास डिप्टी सीएम विजय शर्मा को आवंटित किया गया है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी को पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल वाला आवास आवंटित किया गया है।

Read More: Balco Lathicharge News: बालको में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज.. वार्ता से पहले कांग्रेस ने आंदोलन को किया हाईजैक, जानें क्या हैं पूरा मामला

Housing Allotted of Ministers आवास आवंटित होने के बाद बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता का बड़ा बयान सामने आया है। केदार गुप्ता ने कहा कि कांग्रेसी अपनी सुख सुविधा के लिए राजनीति के क्षेत्र में आते हैं। विपक्ष में रहने के बाद भी ये सुख सुविधा तलाशते हैं। जब सत्ता में रहे होंगे तो इन्हें भोग विलास का कितना मन हुआ होगा। जनता की सेवा का भाव इनमे नहीं हैं, जनता की सेवा कैसे करते होंगे। बंगला ढूंढने में इन्हें आराम मिलेगा तो वे आराम करें घर में रहे और पूरे सुख का उपयोग करें। अगर राजनीति में हैं तो इन्हे बंगला नहीं ढूंढना चाहिए। विलासिता के कारण ही जनता ने इन्हे धक्का दिया।

Read More: Balco Lathicharge News: बालको में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज.. वार्ता से पहले कांग्रेस ने आंदोलन को किया हाईजैक, जानें क्या हैं पूरा मामला

मंत्रियों को आवास हुए आबंटित

– कवासी लखमा वाले बंगले में रहेंगे रामविचार नेताम
– रुद्र गुरु वाले बंगले में रहेंगे दयालदास बघेल
– शिव डहरिया वाले बंगले में रहेंगे श्याम विहारी जायसवाल
– अनिला भेंडिया वाले बंगले में रहेंगे केदार कश्यप
– रविंद्र चौबे वाले घर में रहेंगे लखनलाल देवांगन

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp