Kelo Dam is incomplete for ten years, farmers are not getting benefits

दस सालों से अधूरा है केलो डैम, किसानों को नहीं मिल रहा लाभ, 975 करोड़ तक पहुंची 525 करोड़ की परियोजना

दस सालों से अधूरा है केलो डैम, किसानों को नहीं मिल रहा लाभ! Kelo Dam is incomplete for ten years, farmers are not getting benefits

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : June 25, 2022/6:31 am IST

रायगढ़: Kelo Dam is incomplete जिले की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना केलो डैम दस सालों के बाद भी पूरी नहीं हो पाई है, जिससे किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More; पुराने नेताओं को बुलाकर मनमुटाव खत्म करने की कवायद में जुटी कांग्रेस, लेकिन नहीं खत्म हो रही फूट

Kelo Dam is incomplete दरअसल रायगढ़, जांजगीर जिले के 335 गांवों तक पानी पहुंचाने के लिए केलो बांध परियोजना की स्थापना की गई थी। बांध से 16 किमी की मुख्य नहर के साथ शाखा नहरों का निर्माण होना था। लेकिन नहरों का निर्माण पूरा नहीं हो सका है। लेटलतीफी की वजह से 525 करोड़ की इस परियोजना की लागत 975 करोड़ तक जा पहुंची है।

Read More; नगरीय निकाय चुनाव में तय सीमा से अधिक खर्च कर रहे हैं प्रत्याशी, फिर भी नहीं हो रही कार्रवाई 

बता दें कि इस बांध की 24 हजार क्षमता है लेकिन वर्तमान में सिर्फ 7 हजार हेक्टेयर में सिंचाई हो पा रही है। योजना को लेकर अधिकारियों का कहना है कि नहरों के निर्माण के दौरान जमीनों का अधिग्रहण होना है। अधिग्रहण न होने की वजह से परियोजना में देरी हो रही है। वहीं भाजपा का कहना है कि राज्य शासन की उदासीनता की वजह से योजना की मॉनिटरिंग नहीं हो रही है। नतीजन नहरों का निर्माण नहीं हो पा रहा है।

Read More; पूर्व ड्रायवर ही निकला सेल्समैन से 9 लाख रुपए की डकैती का मास्टरमाइंड, इस वजह से वारदात को दिया था अंजाम, 6 लोग गिरफ्तार

 
Flowers