CG News: IBC24 की मुहिम ‘जान जरूरी है’ का बड़ा असर, हरकत में आया वन विभाग
Big impact of IBC24's campaign 'Jaan Zaroori Hai' IBC24 की मुहिम 'जान जरूरी है' का बड़ा असर, हरकत में आया वन विभाग
Banner-posters put up for caution in the waterfalls of Keshkal area
केशकाल। बरसात के बाद इन दिनों केशकाल क्षेत्र के जलप्रपातों में बेहतरीन नजारा देखने को मिल रहा है, जिसे देखने सैकड़ों लोग प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। इन जगहों पर पर्यटक जान जोखिम में डालकर डेंजर जोन में जाकर सेल्फी लेते, स्टंट करते और नहाते हुए दिखाई दिए थे, जिस पर IBC24 ने मुहिम चलाते हुए ‘जान जरूरी है’ को लेकर प्रमुखता से खबर दिखाया गया था।
READ MORE: ‘चल हट यहां से वरना अंदर कर दूंगा..’, गर्भवती महिला के साथ आरक्षक ने थाने के अंदर की बदसलूकी, वीडियो वायरल
बता दें कि इस खबर का असर 3 दिन बाद दिखने लगा है। इन सभी जलप्रपात ओं के आसपास कहीं भी सूचना पटल नहीं लिखा था, जिसके चलते घटनाएं होती रहती थी। इन्ही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए IBC24 ने मुहिम चलाया और कुँएमारी, होनहेड जलप्रपात में जाकर प्रमुखता से खबर दिखाया गया था तब जाकर वन विभाग ने सभी जलप्रपातो में चेतावनी सूचना बोर्ड लगाया है। IBC24 से प्रकाश कुमार नाग की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



