Keshkal News: गांजा तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार, मामले में पुलिस ने 5 लाख से भी अधिक का गांजा किया जब्त
Keshkal News: गांजा तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार, मामले में पुलिस ने 5 लाख से भी अधिक का गांजा किया जब्त
Keshkal News:
केशकाल। Keshkal News: अवैध अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के खिलाफ कोंडागांव पुलिस अधीक्षक ने सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है जिसके चलते केशकाल पुलिस राष्ट्रीय राजमार्ग 30 थाना के सामने,विश्रामपुरी चौक, बटराली चौक एवं दादरगढ़ कैम्प के सामने चेकपोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहनों की सतत चेकिंग की जा रही थी। तभी अलग-अलग तीन स्पोर्ट्स बाईक में सवार होकर आ रहे थे उनसे पूछताछ करने व बैग की तलाशी की गई जिसमें गांजा रखा हुआ मिला। जिसके बाद पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर 52 किलो गांजा जब्त किया। बताया गया कि सभी आरोपी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं।
Keshkal News: वहीं केशकाल टीआई सौरभ उपाध्याय ने बताया कि दो दिनों में 2 प्रकरण में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से 52 किलो 8 सौ ग्राम गांजा के साथ 3 स्पोर्ट्स बाईक को जब्त किया गया है। वहीं जब्त गांजा की कीमत 5 लाख 20 हजार रु बताई जा रही है सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के उपरांत जेल भेजा गया है।

Facebook



