Keshkal News: साल में सिर्फ एक दिन खुलता है छत्तीसगढ़ का ये रहस्यमयी मंदिर, मन्नत मांगने उमड़ते हैं हजारों श्रद्धालु,

Keshkal News: साल में सिर्फ एक दिन खुलता है छत्तीसगढ़ का ये रहस्यमयी मंदिर, मन्नत मांगने उमड़ते हैं हजारों श्रद्धालु Maa Lingeshwari Temple

Keshkal News: साल में सिर्फ एक दिन खुलता है छत्तीसगढ़ का ये रहस्यमयी मंदिर, मन्नत मांगने उमड़ते हैं हजारों श्रद्धालु,

Keshkal News/Image Source: IBC24

Modified Date: September 1, 2025 / 12:55 pm IST
Published Date: September 1, 2025 12:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नि:संतान दंपत्त‍ियों की आस्था का केंद्र,
  • 3 सितंबर को खुलेगा माँ लिंगेश्वरी गुफा मंदिर
  • साल में सिर्फ एक दिन खुलता है ये चमत्कारी मंदिर

केशकाल/प्रकश नाग: Keshkal News: साल में एक बार खुलने वाला ग्राम आलोर झाटीबन की पहाड़ी गुफा पर स्थित माँ लिंगेश्वरी मंदिर इस साल 03 सितंबर 2025 दिन बुधवार को खुलेगा। आपको बता दें कि धार्मिक आस्था के लिए पूरे विश्व में प्रख्यात बस्तर की खूबसूरत वादियों में शिवलिंग के अवतार में माता लिंगेश्वरी विराजमान हैं।

Readc More : बाजार से लौटते ही लापता हुआ था गंगाधर, 5 दिन बाद खेत में मिली लाश, हालत देख दहल उठे ग्रामीण

Keshkal News: यह मंदिर ग्राम झाटीबन आलोर के पहाड़ों के बीच एक गुफा में स्थित है, जहाँ हर वर्ष हजारों की संख्या में भक्त विभिन्न राज्यों से मन्नत की कामना लिए दर्शन हेतु आते हैं। यहाँ मान्यता है कि अधिकतर निःसंतान दंपत्ति संतान प्राप्ति के लिए माता के दर्शन करने आते हैं। श्रद्धालुओं को माता लिंगेश्वरी मेले का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु अपनी मनोकामना लिए माता के दर्शन के लिए एक दिन पहले लाईन लगाने पहुंचते हैं।

 ⁠

Read More : बढ़ गई इन कर्मचारियों के नौकरी करने की उम्र, प्रदेश सरकार ने दे दी बड़ी सौगात 

Keshkal News: माँ लिंगेश्वरी सेवा समिति के पुजारी नंदलाल दीवान (ग्राम आलोर झाटीबन) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 03 सितंबर 2025, दिन बुधवार को गुफा का पट खोला जाएगा। इस मंदिर में सबसे अधिक निःसंतान दंपत्ति दर्शन हेतु पहुंचते हैं, क्योंकि पूर्वजों की मान्यता है कि लिंगेश्वरी माई के दर्शन करने वाले श्रद्धालु खीरा चढ़ाते हैं।

Read More : एक साथ आए दुनिया के तीन ताकतवर नेता, पीएम ने रूसी राष्ट्रपति को लगाया गले, देखें तस्वीरें 

Keshkal News: बाद में वह खीरा पुजारी द्वारा उस दंपत्ति को वापस दिया जाता है। पुजारी खीरे को दोनों पति-पत्नी को बराबर हिस्से में नाखून से काटकर खाने के लिए कहते हैं। इसके बाद उनकी मन्नतें पूरी होती हैं। इसी कारण पूरे छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु लिंगेश्वरी माई के दर्शन हेतु आते हैं। हर साल IBC24 न्यूज़ चैनल के माध्यम से भी सभी दर्शकों को माँ लिंगेश्वरी के दर्शन कराए जाते हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।